Hindi News / International / Indonesia In Indonesia 14 Girl Students Had Their Heads Shaved For Wearing The Hijab Incorrectly

Indonesia: इंडोनेशिया में गलत तरीके से हिजाब पहनने की वजह से 14 छात्राओं के मुंडवाए गए सर

India News (इंडिया न्यूज़), Indonesia: इंडोनेशिया में गलत तरीके से हिजाब पहनने की वजह से एक स्‍कूल में 14 छात्राओं के सिर मुंडवाने का मामला सामने आया है। आरोपी स्‍कूल टीचर को सस्‍पेंड कर दिया गया है। इस पुरे घटना को लेकर प्रशासन की तरफ से माफी मांगी गई है। मिली जानकारी के अनुसार एक […]

BY: Priyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Indonesia: इंडोनेशिया में गलत तरीके से हिजाब पहनने की वजह से एक स्‍कूल में 14 छात्राओं के सिर मुंडवाने का मामला सामने आया है। आरोपी स्‍कूल टीचर को सस्‍पेंड कर दिया गया है। इस पुरे घटना को लेकर प्रशासन की तरफ से माफी मांगी गई है। मिली जानकारी के अनुसार एक दर्जन से अधिक स्‍कूली छात्राओं के सिर आंशिक रूप से मुंडवाए गए। इस पुरे मामले पर एक्टिविस्‍ट का कहना है कि इंडोनेशिया के रूढ़िवादी क्षेत्रों में मुस्लिम और गैर-मुस्लिम लड़कियों को हिजाब पहनने के लिए मजबूर किया जाता है। इसे लेकर 2021 में स्कूलों में ड्रेस कोड को लेकर कदम उठाए गए थे।

लड़कियों के आंशिक रूप से बाल काट दिए

रिपोर्ट के अनुसार इंडोनेशिया के पूर्वी जावा के लामोंगन शहर में सरकारी जूनियर हाई स्कूल एसएमपीएन 1 में एक अज्ञात शिक्षक ने पिछले बुधवार को 14 मुस्लिम लड़कियों के आंशिक रूप से बाल काट दिए थे। ऐसे में इस मामले के बाद टीचर को सस्‍पेंड कर दिया गया और स्‍कूल की तरफ से इस घटना पर खेद भी जताया गया। उनका कहना है कि स्कूली छात्राओं ने अपने हेडस्कार्फ के नीचे टोपी नहीं पहनती थी जिसकी वजह से उनके किनारे के बाल दिखाई देते हैं। बता दें सरकारी के द्वारा ये कहा गया है कि उनके हिजाब पहने पर कोई आपत्ति नहीं है। उन्‍हें ये कहा गया है कि वो हिजाब से पहले इनर कैप जरूर पहने ताकि वो अच्छी और साफ सुथरी नजर आएं। ‘हमने माता-पिता से माफी मांगी और मध्यस्थता के बाद हम एक आम सहमति पर पहुंचे।’

उधर चल रही जंग, इधर ईरान ने बना डाला परमाणु बम? धरती कांपने से अमेरिका तक महसूस हुए ‘भूकंप के झटके’

Indonesia

शिक्षक को कभी भी मंजूरी नहीं दी गई

इंडोनेशिया में मावाधिकार से जुड़े एंड्रियास हरसोनो ने कहा, ‘लैमोंगन मामला शायद इंडोनेशिया में अब तक का सबसे डराने वाला मामला है। छात्राओं के बाल काटने वाले किसी भी शिक्षक को कभी भी मंजूरी नहीं दी गई है। लैमोंगन के शिक्षा कार्यालय को इस शिक्षिका को कम से कम उसे स्कूल से निकाल देना चाहिए और पीड़ितों के बीच आघात से निपटने के लिए मनोवैज्ञानिकों को नियुक्त करना चाहिए।”

ये भी पढ़ें –

Tags:

HijabIndonesiaIndonesia NewsInternational NewsInternational News in Hindiworld news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue