संबंधित खबरें
अगर दोस्त पुतिन ने फोड़ा परमाणु बम…तो भारत पर क्या होगा असर? मिट जाएगा इन देशों का नामो-निशान
भारत के नेताओं की स्कीमें कॉपी कर रहे 'दुश्मन' Trudeau, पापों का पश्चाताप करने को निकाली नई योजना? आंखें फाड़े रह गई जनता
वाकई फटने वाला है परमाणु बम? अचानक गायब हुए Putin, लीक हो गया 12 दिनों का सच…ताकतवर देशों के माथे पर पसीना
भारत के पडोसी देश में एक बार फिर खेली गई खून की होली, काफिले पर दोनों तरफ से बरसाई गई गोली, 50 लोगों की हुई मौत
2025 में धरती पर आएगा वो 'शैतान', लग जाएंगे लाशों के ढेर, बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी सच होते देख कांप गई दुनिया
कुर्सी पर बैठने से पहले ट्रंप की बड़ी बदनामी, बच्चों के साथ गंदा काम करने की आरोपी बनी वजह, मामला जानकर सदमे में अमेरिका वासी
India news(इंडिया न्यूज़), Indonesia Earthquake: इंडोनेशिया के बाली क्षेत्र में आज यानी मंगलवार को 7.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। एक सामाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इसकी जानकारी दी है। इंडोनेशिया के मातरम से 201 किलोमीटर उत्तर में धरती की सतह से 518 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है। वहीं अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के तरफ से भूकंप की तीव्रता 7.1 आंकी गयी है। सबसे बड़ी बात यह सामने आ रही है कि समुद्र की गहराई में आए भूकंप के तेज झटके से सुनामी का कोई खतरा नहीं दिखाई दे रही है। इसकी जानकारी अमेरिकी सुनामी चेतावनी सिस्टम की तरफ से दी गयी है।
इंडोनेशियाई वैज्ञानिकों के अनुसार बाली और लोम्बोक के इलाकों में सुबह 4 बजे के आस-पास भूकंप के झटके महसूस किए गए। शुरुआती झटकों में 6.1 और 6.5 तीव्रता के दो बार भूकंप आए। इंडोनेशिया के बाली में मौजूद लोगों ने अपने रिस्तेदार को फोन पर बताया कि बाली के मर्क्योर कुटा में भूकंप के झटके महसूस किए गए। बाली में आए मेहमानों ने भी कुछ मिनट के लिए भूकंप महसूस बाद अपने कमरों से बाहर निकल गए।
बाली के एक होटल प्रबंधक ने बताया कि कई मेहमानों ने भूकंप के समय अपने कमरे से बाहर निकल गए। लेकिन वे होटल क्षेत्र में ही रहे। भूकंप की झटके से बाली में कोई इमारत को कोई नुकसान नहीं पहुंचा हैं। इंडोनेशिया के आपदा विभाग ने तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि भूकंप गहरा है इसलिए यह विनाशकारी नहीं होना चाहिए। अभी तक कोई बड़ी नुकसान की खबर नहीं है।
एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इंडोनेशिया में साल 1901 से साल 2019 तक 7 से ज्यादा तीव्रता के भूकंप 150 के करीब आया हैं। इंडोनेशिया में एक्टिव ज्वालामुखी भी है, जिससे भूकंप के बाद खतरा कई गुणा बढ़ जाता है। बता दे कि इंडोनेशिया में 2005 में 28 मार्च को 8.6 तीव्रता का भूकंप आया था। इस विनाशकारी भूकंप के झटके से 1300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़े।
मंगलवार के दिन बजरंग बाण का पाठ करने से हनुमान जी होते हैं प्रसन्न
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.