Hindi News / International / Iran Israel War After Israel Now It Is Americas Turn This Muslim Organization Jumped Up After Seeing Irans Power It Is Going To Do This Dangerous Work614850

इजरायल के बाद अब अमेरिका की बारी? ईरान की ताकत देखकर उछल पड़ा ये मुस्लिम संगठन, करने वाला है ये खतरनाक काम

Iran Israel War: ईरान ने मंगलवार (1 अक्टूबर) को तेल अवीव पर करीब 150 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिनमें से कई को इजरायल ने आसमान में ही मार गिराया।

BY: Raunak Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Iran Israel War: ईरान ने मंगलवार (1 अक्टूबर) को तेल अवीव पर करीब 150 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिनमें से कई को इजरायल ने आसमान में ही मार गिराया। इस हमले से हुए नुकसान का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन 1 अक्टूबर की रात को हुए इस हमले ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया। अमेरिका और इजरायल ने जहां ईरान को चेतावनी दी है, वहीं हूती विद्रोहियों ने ईरान के मिसाइल हमले की तारीफ की है।यमन में सुप्रीम पॉलिटिकल काउंसिल के चेयरमैन फील्ड मार्शल महदी अल-मशात ने दर्जनों बैलिस्टिक मिसाइलों से इजरायल पर ईरान के हमले की तारीफ करते हुए दावा किया कि ज़ायोनी सेना और रक्षा के महत्वपूर्ण हिस्से नष्ट हो गए।

अमेरिका को आग से नहीं खेलने की चेतावनी

राष्ट्रपति ने यमनी न्यूज एजेंसी को दिए गए बयान में इस ऑपरेशन को आत्मरक्षा के लिए सही बताया। उन्होंने कहा कि हम इजरायली दुश्मन के जवाब में ईरान के साथ खड़े हैं और हम पुष्टि करते हैं कि उसे अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है। राष्ट्रपति अल-मशात ने अमेरिका को आग से खेलने के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि इजरायली दुश्मन के अपराधों का जवाब दिया जाना चाहिए। उन्होंने किसी भी मूर्खतापूर्ण निर्णय की स्थिति में अमेरिकियों को रोकने के लिए यमन के सशस्त्र बलों की तत्काल तत्परता को दोहराया। उन्होंने कहा कि हम अमेरिकियों और इजरायलियों को हमारे देश के किसी भी बेटे को निशाना बनाने से नहीं बख्शेंगे।

‘टैरिफ में भारी कटौती करेगा भारत’, Trump ने किया बड़ा दावा, क्या सच में झुकेगा भारत?

Iran Israel War: इजरायल के बाद अब अमेरिका की बारी?

बड़े टकराव की तरफ बढ़ रही है सैमसंग कर्मचारियों की हड़ताल, पुलिस ने 900 वर्कर्स को हिरासत में लिया

यमन के राष्ट्रपति ने क्या कहा?

राष्ट्रपति अल-मशात ने कहा कि अब किसी भी अंतरराष्ट्रीय संगठन को बोलने का अधिकार नहीं है क्योंकि जब इजरायली दुश्मन अपने हमलों से तबाही फैला रहा था, तब वह चुप था। इसके साथ ही उन्होंने इजरायलियों को कैंसर बताते हुए कहा कि हम उन सभी मुजाहिदीनों को सलाम करते हैं। जो इससे लड़ने के लिए इतनी दूर तक आए हैं। उन्होंने कहा कि आपके पास कार्रवाई करने का मौका है क्योंकि दुश्मन घातक आतंकवादी हमलों से जूझ रहा है।

Iran-Israel के बीच तीसरे विश्व युद्ध के बाद दुनिया का क्या होगा अंजाम? असली भविष्यवाणी सुनकर कांप जाएगी रूह

Tags:

indianewsiran missile attackiran-israel warisrael iran warlatest india newsNewsindiatoday india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue