Hindi News / International / Iran Israel War What Is The Specialty Of The Missile With Which Iran Attacked Israel Knowing Its Power Powerful Countries Around The World Will Start Building Bunkers

Iran Israel War:ईरान ने जिस मिसाइल से इजरायल पर किया हमला उसकी क्या है खासियत, ताकत जान बंकर बनवाने लगेंगे दुनिया भर के पावरफुल देश

Iran Israel War:इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच चल रहा युद्ध विस्फोटक मोड़ पर पहुंच गया है। ईरान ने इजराइल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है।

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Iran Israel War:इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच चल रहा युद्ध विस्फोटक मोड़ पर पहुंच गया है। ईरान ने इजराइल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है। मंगलवार रात करीब 10 बजे ईरान ने इजराइल पर एक के बाद एक करीब 200 मिसाइलें दागीं। ये हमले करीब 30 मिनट तक जारी रहे। ईरान की मिसाइलें इजराइल के आसमान पर बरसती रहीं। इजराइल के आयरन डोम सिस्टम ने कुछ मिसाइलों को आसमान में ही नष्ट कर दिया, जबकि कुछ मिसाइलों को भूमध्य सागर में तैनात अमेरिकी विध्वंसक पोत यूएसएस कोल और यूएसएस बुल्केले ने नष्ट कर दिया। इसके बावजूद ईरान ने दावा किया कि उसकी मिसाइलों ने इजराइल के तीन एयरबेस और मोसाद के मुख्यालय को निशाना बनाया।

सही निशाने पर गिरी 90 फीसदी मिसाइलें

ईरान की एजेंसी आईआरजीसी ने दावा किया है कि उसकी 90 फीसदी मिसाइलें इजराइल में अपने सही निशाने पर गिरी हैं। ईरान और इजराइल के बीच की दूरी करीब 2100 किलोमीटर है और ईरान से इजराइल पहुंचने के लिए दो देशों इराक और जॉर्डन को पार करना पड़ता है। ऐसे में इस बात पर चर्चा तेज हो गई है कि ईरान की मिसाइल क्षमता कितनी उन्नत और आधुनिक है, जिसकी वजह से वह इजरायल समेत पश्चिमी देशों के लिए खतरा बन रहा है।

‘टैरिफ में भारी कटौती करेगा भारत’, Trump ने किया बड़ा दावा, क्या सच में झुकेगा भारत?

Iran Israel War:ईरान इजराइल युद्ध

नरसलाह की हत्या के बाद भड़का इरान

यह युद्ध पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले के बाद शुरू हुआ था। इसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी। अब तक उसने हमास के बुनियादी ढांचे और उसके नेतृत्व को लगभग पूरी तरह से नष्ट कर दिया है, लेकिन यह युद्ध सिर्फ इजरायल और हमास तक ही सीमित नहीं है। इजरायल ने लेबनान पर हमला कर हिजबुल्लाह प्रमुख नरसलाह को मार गिराया है। इजरायली सेना लेबनान में घुसकर ऑपरेशन चला रही है। इजरायल यमन में हूती विद्रोहियों को भी निशाना बना रहा है। अब ईरान द्वारा इजरायल पर मिसाइल दागे जाने के बाद यह युद्ध चार मोर्चों पर शुरू हो गया है।

इरान ने जानबूझकर कराया अपने उपर हमला…अब करेगा ये काम, नेतन्याहू के प्लान के खुलासे के बाद दुनिया भर में मचा हंगामा

कितनी शक्तिशाली हैं ईरान की मिसाइलें?

ईरान ने इस हमले को ‘ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 2’ नाम दिया है। ईरान ने इजरायल पर हमला करने के लिए बैलिस्टिक हाइपरसोनिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया है। तो आइए आपको बताते हैं कि ईरान ने हमले के लिए किन मिसाइलों का इस्तेमाल किया है और वे कितनी शक्तिशाली हैं और उनकी रेंज कितनी दूर तक है

सेजिल मिसाइल- ईरान की सबसे बड़ी ताकत उसकी बैलिस्टिक मिसाइलें हैं। अमेरिकी खुफिया निदेशालय की एक रिपोर्ट के अनुसार, ईरान पूरे मध्य पूर्व में ऐसा देश है जिसके पास सबसे ज़्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें हैं। ईरान के पास ‘सेजिल’ नाम की मिसाइल है जो 17000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से 2500 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। इसी तरह ‘खेइबर’ मिसाइल की रेंज 2000 किलोमीटर है। ‘हज कासेम’ भी 1400 किलोमीटर की रेंज तक जा सकती है।

क्रूज़ मिसाइल- ईरान के पास KH-55 जैसी क्रूज़ मिसाइलें भी हैं और दावा किया जाता है कि ये परमाणु क्षमता से लैस हैं। ये अपने साथ 3000 किलोमीटर तक परमाणु हथियार ले जा सकती हैं।

हाइपरसोनिक मिसाइल- ईरान ने इस बार जिन हाइपरसोनिक मिसाइलों से इजरायल पर हमला किया है, उन्हें पिछले साल जून में दुनिया के सामने पेश किया गया था। ये ध्वनि की गति से 5 गुना तेज़ चलती हैं और इन्हें रोकना बहुत मुश्किल है। इसके अलावा ईरान पूरे मध्य पूर्व में ड्रोन का सबसे बड़ा उत्पादक है। उसके पास मोहजर-10 नाम का ड्रोन है जो 2 हजार किलोमीटर तक की यात्रा कर सकता है और 200 किलो वजन के हथियार ले जा सकता है।

परमाणु हथियार – यह भी दावा किया जाता है कि ईरान के पास परमाणु हथियार हैं। हालांकि, ईरान ने कभी भी इसे खुलकर स्वीकार नहीं किया है और न ही कभी इसकी पुष्टि हुई है।

इजराइल या फिर ईरान कौन है PM मोदी का सबसे करीबी? जानिए दोनों में से किसको चुनेगा भारत

Tags:

Ayatollah Ali KhameneiIndia newsiran-israel warइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue