संबंधित खबरें
दुनिया के सबसे ताकतवर मुस्लिम देश में मची तबाही, मंजर देख कांप जाएगा रूह, कुछ ही समय में लग गई लाशों की ढेर
अमेरिका से हिन्दुस्तान लाए जाएंगे 18,000 भारतीय नागरिक,पीछे की वजह जान उड़ जाएंगे होश
अमेरिका इस फैसले पर पुनर्विचार करेगा…, अमेरिका को विश्व स्वास्थ्य संगठन से बाहर करने फैसले पर WHO का बयान आया सामने
ये है अमेरिका की सबसे पावरफुल मिसाइल, एक बटन में तबाह हो जाएगी इतनी दुनिया, पहली झलक से कांप चुकी है दुनिया
भारतीय मूल के इस पावरफुल शख्स का इस्तेमाल कर ट्रंप बन गए राष्ट्रपति…फिर दिया धोखा? खुलासे के बाद मचा हंगामा
भारत में आतंकवाद फैलाने वाले को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कैसे मिल गई एंट्री? कार्यक्रम में ही करने लगा भारत विरोधी काम, देख खौल जाएगा खून
India News (इंडिया न्यूज), Israel Iran War: ईरान-इजराइल युद्ध में काफी चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है, जिससे ईरान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई चाहते थे कि मुस्लिम देश उनकी मदद करें। हमास और हिजबुल्लाह को हथियार और गोला-बारूद मुहैया कराएं। लेकिन अब मुस्लिम देशों ने भी हमास से दूरी बनानी शुरू कर दी है। कतर ने साफ कह दिया है कि हमास एक आतंकी समूह है और उसकी मदद नहीं कर सकता। सऊदी अरब समेत कई दूसरे देश पहले ही उनसे दूरी बना चुके हैं।जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक कतर ने हमास को साफ कर दिया है कि वह किसी भी तरह से उनकी मदद नहीं कर सकता।
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, हाल ही में अमेरिकी विदेश मंत्री ने कतर के नेताओं से मुलाकात की थी। इसके बाद कतर ने यह फैसला लिया है। मामले से जुड़े सूत्रों ने KAN को बताया कि कतर ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि कतर बंधकों की रिहाई चाहता है। इसके लिए वह बातचीत के लिए भी तैयार है। लेकिन मिस्र के सूत्रों ने लेबनानी अखबार अल-अखबार को बताया कि कतर के नेताओं ने 5 नवंबर को हमास के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत की थी। जिसमें यह संदेश दिया गया था।
कतर और मिस्र युद्ध को रोकने के लिए काफी प्रयास कर रहे थे। वे शांति वार्ता में भी शामिल थे। लेकिन हमास ने उनकी सारी कोशिशों पर पानी फेर दिया। जब भी ऐसा लगा कि वार्ता होने वाली है, बंधकों को रिहा कर दिया जाएगा और युद्ध रुक जाएगा, तब हमास के नेताओं ने अड़चनें खड़ी कर दीं। उन्होंने नई शर्तें रख दीं। इस वजह से कतर खुद को असहाय महसूस कर रहा था। यही वजह है कि उसने हमास से दूरी बना ली है।
RJD के सुधाकर सिंह ने दी BJP ko सरेआम धमकी! ‘बूथों पर नताओं की करेंगे पिटाई’
संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें कहा गया है कि गाजा में युद्ध के कारण मरने वालों में करीब 70% महिलाएं और बच्चे थे। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इजरायली सेना ने घनी आबादी वाले इलाकों में बम गिराए। हालांकि, कुछ मौतें हमास के हमलों के कारण भी हो सकती हैं, क्योंकि उनके कई बम इसी इलाके में गिरे थे। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग ने कहा कि उसने नवंबर 2023 से अप्रैल 2024 तक गाजा में मारे गए 8,119 लोगों की जांच की है। इसमें पाया गया कि मरने वालों में 44 प्रतिशत बच्चे और 26 प्रतिशत महिलाएं थीं। मरने वाले ज्यादातर बच्चे पांच से नौ साल के बीच के थे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.