Hindi News / International / Iran Supreme Leader Ayatollah Ali Khamenei Wanted Muslim Countries To Help Them Provide Arms And Ammunition To Hamas And Hezbollah But Now Muslim Countries Have Also Started Distancing Themselves From

हमास से मुस्लिम देशों ने छुड़ाया पीछा, खामेनेई की फूल गईं सांसें, अब क्या करेगा ईरान?

Israel Iran War: ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई चाहते थे कि मुस्लिम देश उनकी मदद करें। हमास और हिजबुल्लाह को हथियार और गोला-बारूद मुहैया कराएं। लेकिन अब मुस्लिम देशों ने भी हमास से दूरी बनानी शुरू कर दी है।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Israel Iran War: ईरान-इजराइल युद्ध में काफी चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है, जिससे ईरान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई चाहते थे कि मुस्लिम देश उनकी मदद करें। हमास और हिजबुल्लाह को हथियार और गोला-बारूद मुहैया कराएं। लेकिन अब मुस्लिम देशों ने भी हमास से दूरी बनानी शुरू कर दी है। कतर ने साफ कह दिया है कि हमास एक आतंकी समूह है और उसकी मदद नहीं कर सकता। सऊदी अरब समेत कई दूसरे देश पहले ही उनसे दूरी बना चुके हैं।जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक कतर ने हमास को साफ कर दिया है कि वह किसी भी तरह से उनकी मदद नहीं कर सकता। 

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कतर के नेताओं से की मुलाकात 

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, हाल ही में अमेरिकी विदेश मंत्री ने कतर के नेताओं से मुलाकात की थी। इसके बाद कतर ने यह फैसला लिया है। मामले से जुड़े सूत्रों ने KAN को बताया कि कतर ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि कतर बंधकों की रिहाई चाहता है। इसके लिए वह बातचीत के लिए भी तैयार है। लेकिन मिस्र के सूत्रों ने लेबनानी अखबार अल-अखबार को बताया कि कतर के नेताओं ने 5 नवंबर को हमास के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत की थी। जिसमें यह संदेश दिया गया था।

बांग्लादेश में होने वाला है बड़ा खेला, PM बनकर वापस लोटेंगी शेख हसीना,  Yunus सरकार के उलटे दिन शुरू

Israel Iran War (हमास से मुस्लिम देशों ने छुड़ाया पीछा)

‘मरकर भी नहीं छोड़ेंगे तेरा साथ’…कलयुग के इस जोड़े ने किया इस कहावत को सच, अपनी ब्रेन डेड पत्नी की ICU में मांगभर घायल पति ने कहा अलविदा!

युद्ध रोकने के लिए प्रयासरत है कतर और मिस्र

कतर और मिस्र युद्ध को रोकने के लिए काफी प्रयास कर रहे थे। वे शांति वार्ता में भी शामिल थे। लेकिन हमास ने उनकी सारी कोशिशों पर पानी फेर दिया। जब भी ऐसा लगा कि वार्ता होने वाली है, बंधकों को रिहा कर दिया जाएगा और युद्ध रुक जाएगा, तब हमास के नेताओं ने अड़चनें खड़ी कर दीं। उन्होंने नई शर्तें रख दीं। इस वजह से कतर खुद को असहाय महसूस कर रहा था। यही वजह है कि उसने हमास से दूरी बना ली है।

RJD के सुधाकर सिंह ने दी BJP ko सरेआम धमकी! ‘बूथों पर नताओं की करेंगे पिटाई’

गाजा में 70 प्रतिशत महिला और बच्चे मरे

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें कहा गया है कि गाजा में युद्ध के कारण मरने वालों में करीब 70% महिलाएं और बच्चे थे। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इजरायली सेना ने घनी आबादी वाले इलाकों में बम गिराए। हालांकि, कुछ मौतें हमास के हमलों के कारण भी हो सकती हैं, क्योंकि उनके कई बम इसी इलाके में गिरे थे। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग ने कहा कि उसने नवंबर 2023 से अप्रैल 2024 तक गाजा में मारे गए 8,119 लोगों की जांच की है। इसमें पाया गया कि मरने वालों में 44 प्रतिशत बच्चे और 26 प्रतिशत महिलाएं थीं। मरने वाले ज्यादातर बच्चे पांच से नौ साल के बीच के थे।

बीस साल पुराने गठिया को कर देता है ठीक, वही गंजो के सिर पर ला देता है बाल…इस एक फूल में बसें है अथा फायदे, जानें नाम?

 

Tags:

India newsindianewsiran israel newsIsrael Hamas Warisrael iran warlatest in india newswhat is hamasworld newsWorld News In Hindiइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue