Hindi News / International / Israel Destroyed This Holy Place Of Muslims Muslim Countries Around The World Are Angry Something Big Is Going To Happen

इजरायल ने मुसलमानों के इस पवित्र जगह को किया तबाह, भड़के दुनिया भर के मुस्लिम देश, होने वाला है कुछ बड़ा 

Israel–Hamas war:इजराइल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों तरफ से लगातार हमले किए जा रहे हैं।

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Israel–Hamas war:इजराइल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों तरफ से लगातार हमले किए जा रहे हैं। अब मध्य गाजा में फिर से इजरायली हमला हुआ है। रविवार को इजरायल द्वारा किए गए हवाई हमले में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। फिलिस्तीनी चिकित्सा अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। अल-अक्सा शहीद अस्पताल की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि शहर के ‘डेर अल-बलाह’ अस्पताल के पास मस्जिद में शरण लिए लोगों पर हमला किया गया।

42,000 के करीब पहुंची मरने वालों की संख्या

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अस्पताल के मुर्दाघर में शवों की गिनती की गई। अस्पताल के रिकॉर्ड से पता चलता है कि मरने वाले सभी पुरुष थे। 18 मृतकों के अलावा 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हालांकि, मस्जिद पर हुए इस हमले को लेकर इजरायली सेना की ओर से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की गई है। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के इन ताजा बयानों के मुताबिक, गाजा में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या अब 42,000 के करीब पहुंच गई है। हालांकि, मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि मरने वालों में कितने नागरिक और आतंकवादी हैं।लेकिन मृतकों में कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.

पैसे बचाने के लिए चलती प्लेन में प्रेग्नेंट हुई महिला, सोशल मीडिया पर शेयर  किया पूरी किस्सा, सुन दंग रह गए लोग

palestine israel war

युद्ध कब शुरू हुआ?

पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजराइल में किए गए हमलों के बाद से यह युद्ध जारी है। अब दोनों देशों के बीच इस युद्ध को एक साल पूरा होने वाला है लेकिन अभी तक इसका कोई हल नहीं निकल पाया है। इस युद्ध में दोनों देशों के हजारों निर्दोष लोगों की जान जा चुकी है। लोगों के घर-बार तबाह हो गए हैं। अब यह कहना मुश्किल है कि यह युद्ध कब खत्म होगा।

फिलिस्तीन के युद्ध को लेकर दुनिया दो विचारधाराओं में बंटी हुई है। कुछ देश इस युद्ध में फिलिस्तीन के साथ नजर आ रहे हैं तो कुछ देश इजराइल का समर्थन कर रहे हैं। हाल ही में जब संयुक्त राष्ट्र महासभा में फिलिस्तीन के प्रस्ताव पर मतदान हुआ तो दुनिया के 124 देशों ने इजराइल के खिलाफ वोट किया।

इन 9 ठिकानों पर परमाणु हथियार को छिपाकर रखता है इरान, इजरायल करने वाला है ये काम

Tags:

India newsIsrael Air Strikeisrael attack on gazaPalestine Israel Warइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue