Hindi News / International / Israel Evacuates Embassies In Bahrain Jordan Morocco

Israel–Hamas war: मध्य पूर्व के इन देशों से इजरायल ने खाली किए अपने दूतावास, जानें वजह

India News (इंडिया न्यूज),  Israel–Hamas war: इजरायली ब्रॉडकास्टिंग अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट अनादोलु एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को इजरायल ने बहरीन, जॉर्डन और मोरक्को सहित मध्य पूर्व में अपने कई दूतावासों को खाली कर दिया है। कोई विवरण दिए बिना ही प्राधिकरण ने बताया कि इज़राइल ने मध्य पूर्व में अपने कई दूतावासों […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),  Israel–Hamas war: इजरायली ब्रॉडकास्टिंग अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट अनादोलु एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को इजरायल ने बहरीन, जॉर्डन और मोरक्को सहित मध्य पूर्व में अपने कई दूतावासों को खाली कर दिया है।

कोई विवरण दिए बिना ही प्राधिकरण ने बताया कि इज़राइल ने मध्य पूर्व में अपने कई दूतावासों को खाली कर दिया है, जिसमें बहरीन और मोरक्को के दूतावास भी शामिल हैं।

US tariff Impact: ट्रंप का टैरिफ वार, आम आदमी के छूट जाएंगे पसीने, उंचे दामों पर बिकेंगी ये छोटी-छोटी चीजें

Israel–Hamas war

इज़राइली प्राधिकरण (Authority) ने आगे कहा कि “जॉर्डन में दूतावास को विदेश मंत्री एली कोहेन और मंत्रालय के महानिदेशक के आदेश से युद्ध की शुरुआत में खाली कर दिया गया था।”

7 अक्टूबर को हमास ने किया था हमला

7 अक्टूबर को हमास ने इजारायल पर हमला किया जिसके बाद कई इजरायली नागरिकों की मौत हो गई। वहीं हमास के लड़ाको ने कई इजरायली नागरिकों को बंधक भी बना लिया है। हमास ने ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड के तहत यह हमला किया था। इस दौरान हमास ने 5000 रॉकेट इजरायल पर दागे थें । वहीं उनके कई लड़ाके इजरायल में घूस के कई लोगों को मार डाला था। हमलो के लेकर कहा गया कि यह घुसपैठ अल-अक्सा मस्जिद पर हमले और इजरायली निवासियों द्वारा बढ़ती हिंसा के प्रतिशोध में थी।

इजारायल ने ऑपरेशन स्वोर्ड्स ऑफ आयरन किया शुरु

इसके बाद इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों के खिलाफ ऑपरेशन स्वोर्ड्स ऑफ आयरन शुरू किया। जिसके तहत इजरायल लगातार गाजा पर हवाई हमले कर रहा है। इसमें कई लोगों की जान चली गई है।
गाजा एक गंभीर मानवीय संकट का सामना कर रहा है, जहां बिजली नहीं है, जबकि पानी, भोजन, ईंधन और चिकित्सा आपूर्ति खत्म हो रही है।

हमले में हजारों लोगों की मौत

संयुक्त राष्ट्र महासचिव, एंटोनियो गुटेरेस ने “महामानवीय पीड़ा” को कम करने के लिए “तत्काल मानवीय संघर्ष विराम” का आह्वान किया है। गाजा पर इजरायली हमलों में कम से कम 3,785 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि इजरायल में यह आंकड़ा 1,400 से अधिक लोगों का है।

ये भी पढ़ें-

Tags:

BahrainIsrael Hamas Warjordanmorocco
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue