संबंधित खबरें
54 मिनट में न्यूयॉर्क से लंदन, एलन मस्क ने दुनिया को एक बार फिर किया हैरान, इस बार समुद्र में नया कारनामा!
बीच सड़क पर बेइज्जत किए गए इस देश के प्रधानमंत्री, लगी भारत की ऐसी बद्दुआ…अपनों ने छोड़ा साथ अब जाएगी कुर्सी
ऐसा क्या जानते थे पुतिन के जनरल जिसकी वजह से चली गई जान ? अब सामने आई एक-एक डिटेल, जान कांप जाएगी रुह
विनाश काले विपरीत बुद्धि…अब सीधा PM Modi से पंगा ले बैठे Yunus, विजय दिवस पर की ऐसी करतूत, सुनकर खौल जाएगा हर भारतीय का खून
हैवानों की सेना से खौफ खा रहे रूसी सैनिक? सीरिया छोड़कर अब इस देश में जमा रहे कब्जा, सुनकर कांप उठेंगे इस्लामिक देश
भारत के खिलाफ टेरर साजिश,ड्रग्स सिंडीकेट,एक्सटॉर्शन और विदेशों से इलीगल आर्म्स के जरिए बब्बर खालसा इंटरनेशनल खालिस्तानी आतंकी संगठन खुद को कर रहे हैं मजबूत। NIA के चार्जशीट से खुलासा
India News ( इंडिया न्यूज़ ), Israel-Hamas war: गाजा में लगातार हमले की गुंज सुनाई दे रही है। इसके साथ ही इजरायली सेना हमास को बेनकाब करके का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल-शिफा में आतंक के अड्डे का खुलासा करने के बाद आईडीएफ ने उन 40 बच्चों की तस्वीरें जारी किया हैं, जिनको हमास के आंतकियों ने बंधक बनाया हुआ है। इन बच्चों को 7 अक्टूबर के दिन नोवा म्युजिक फेस्टिवल पर हमले के बाद बंधक बनाकर आतंकी अपने साथ गाजा ले गये थे उसके बाद उनका कोई पता नहीं चला है। इजरायली सेना ने दुनिया के सामने इन बच्चों की तस्वीरें साझा करके हमास की हकीकत बताई है। इसके साथ ही वह अपनी कसम भी दोहराई है कि वो गाजा से तब तक नहीं लौटेंगे, जबतक हमास का अंत नहीं हो जाता है।
इजरायल डिफेंस फोर्सेस ने अपने एक्स (टि्वीटर) पर लिखा है कि, ‘जब आपके बच्चे स्कूल में है, उस समय हमारे 30 से अधिक बच्चे गाजा में हमास के आतंकवादियों की गिरफ्त में हैं। इन बच्चों के सामने उनके परिजनों की हत्या कर दी गई। उनसे उनकी मासूमियत छीन ली गई। ये आज भी उन बहशी कसाइयों के पास मौजूद हैं। इन बच्चों को आंखों में गोर देखिए। इनकी पीड़ा को समझिए। इन्हें इनके परिजनों के पास होना चाहिए। 44 दिन हो गए। हर दिन, हर मिनट, इनके अपने इनका इंतजार कर रहे है। हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हमास के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं। हमारे बच्चों को घर ले आओ, हम गाजा से अपने बच्चों के वापस लिए बगैर वापस नहीं जाए। (Israel-Hamas war)
बता दें कि, 7 अक्टूबर को इजरायल के किबुत्ज शहर में हमास के 3000 से अधिक आतंकवादियों ने हमला किया था। अचानक हुए इस हमले में जब तक इजरायली सेना आती आतंकियों ने एक हजार से अधिक लोगों की बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी। हमास ने जमकर कत्लेआम मचाया। इसमें 13 परिवारों के 21 बच्चे अनाथ हो गए। इनमें से कई बच्चों को आतंकी अपने साथ ले गए। इनमें से कई बच्चों के मां-बाप की हत्या हो चुकी है। इजरायल और हमास के बीच चल रही इस जंग में सबसे ज्यादा बेकसूर लोगों ने खोया है। चाहे किबुत्ज हो या फिर नॉर्थ गाजा के शहर, हर जगह आम नागरिक सबसे ज्यादा मारे गए। गाजा में भी बड़ी संख्या में बच्चे यतीम हो गए हैं।
The IDF has been telling the world the truth about the Shifa Hospital.
The operation is ongoing and is being conducted carefully, all in order to locate and dismantle Hamas infrastructure in the hospital.
Still don’t believe us? See for yourselves the evidence shown by IDF… pic.twitter.com/4H9hWJpnID
— Israel Defense Forces (@IDF) November 19, 2023
इजरायल डिफेंस फोर्सेस ने एक वीडियो को जारी करते हुए एक्स (ट्विटर) पर लिखा है कि, “यह नरसंहार के दिन यानि 7 अक्टूबर, 2023 का वीडियो है। इसमें दिख रहा है कि सुबह 10:42 बजे से 11:01 बजे के बीच इजरायल से बंधक बनाकर लाए गये एक नेपाली नागरिक और एक थाई नागरिक को शिफा अस्पताल में लाया था। वीडियो में बंधक हथियारबंद हमास आतंकियों से घिरे नजर आ रहे हैं। बंधकों में से एक घायल है। उसे अस्पताल के बिस्तर पर ले जाया जा रहा है और दूसरा पैदल चल रहा है। इससे साबित होता है कि हमास आतंकवादी संगठन ने नरसंहार के दिन ही शिफा अस्पताल परिसर का उपयोग आतंकवादी बुनियादी ढांचे के रूप में किया था। वो मरीजों को शिल्ड के रूप में इस्तेमाल कर रहा है
ये भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.