India News ( इंडिया न्यूज़ ), Israel-Hamas war: गाजा में लगातार हमले की गुंज सुनाई दे रही है। इसके साथ ही इजरायली सेना हमास को बेनकाब करके का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल-शिफा में आतंक के अड्डे का खुलासा करने के बाद आईडीएफ ने उन 40 बच्चों की तस्वीरें जारी किया हैं, जिनको हमास के आंतकियों ने बंधक बनाया हुआ है। इन बच्चों को 7 अक्टूबर के दिन नोवा म्युजिक फेस्टिवल पर हमले के बाद बंधक बनाकर आतंकी अपने साथ गाजा ले गये थे उसके बाद उनका कोई पता नहीं चला है। इजरायली सेना ने दुनिया के सामने इन बच्चों की तस्वीरें साझा करके हमास की हकीकत बताई है। इसके साथ ही वह अपनी कसम भी दोहराई है कि वो गाजा से तब तक नहीं लौटेंगे, जबतक हमास का अंत नहीं हो जाता है।
इजरायल डिफेंस फोर्सेस ने अपने एक्स (टि्वीटर) पर लिखा है कि, ‘जब आपके बच्चे स्कूल में है, उस समय हमारे 30 से अधिक बच्चे गाजा में हमास के आतंकवादियों की गिरफ्त में हैं। इन बच्चों के सामने उनके परिजनों की हत्या कर दी गई। उनसे उनकी मासूमियत छीन ली गई। ये आज भी उन बहशी कसाइयों के पास मौजूद हैं। इन बच्चों को आंखों में गोर देखिए। इनकी पीड़ा को समझिए। इन्हें इनके परिजनों के पास होना चाहिए। 44 दिन हो गए। हर दिन, हर मिनट, इनके अपने इनका इंतजार कर रहे है। हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हमास के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं। हमारे बच्चों को घर ले आओ, हम गाजा से अपने बच्चों के वापस लिए बगैर वापस नहीं जाए। (Israel-Hamas war)
बता दें कि, 7 अक्टूबर को इजरायल के किबुत्ज शहर में हमास के 3000 से अधिक आतंकवादियों ने हमला किया था। अचानक हुए इस हमले में जब तक इजरायली सेना आती आतंकियों ने एक हजार से अधिक लोगों की बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी। हमास ने जमकर कत्लेआम मचाया। इसमें 13 परिवारों के 21 बच्चे अनाथ हो गए। इनमें से कई बच्चों को आतंकी अपने साथ ले गए। इनमें से कई बच्चों के मां-बाप की हत्या हो चुकी है। इजरायल और हमास के बीच चल रही इस जंग में सबसे ज्यादा बेकसूर लोगों ने खोया है। चाहे किबुत्ज हो या फिर नॉर्थ गाजा के शहर, हर जगह आम नागरिक सबसे ज्यादा मारे गए। गाजा में भी बड़ी संख्या में बच्चे यतीम हो गए हैं।
इजरायल डिफेंस फोर्सेस ने एक वीडियो को जारी करते हुए एक्स (ट्विटर) पर लिखा है कि, “यह नरसंहार के दिन यानि 7 अक्टूबर, 2023 का वीडियो है। इसमें दिख रहा है कि सुबह 10:42 बजे से 11:01 बजे के बीच इजरायल से बंधक बनाकर लाए गये एक नेपाली नागरिक और एक थाई नागरिक को शिफा अस्पताल में लाया था। वीडियो में बंधक हथियारबंद हमास आतंकियों से घिरे नजर आ रहे हैं। बंधकों में से एक घायल है। उसे अस्पताल के बिस्तर पर ले जाया जा रहा है और दूसरा पैदल चल रहा है। इससे साबित होता है कि हमास आतंकवादी संगठन ने नरसंहार के दिन ही शिफा अस्पताल परिसर का उपयोग आतंकवादी बुनियादी ढांचे के रूप में किया था। वो मरीजों को शिल्ड के रूप में इस्तेमाल कर रहा है
ये भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज), Arvind Kejriwal Documentary: दिल्ली विधानसभा चुनाव की उत्साह के बीच अरविंद केजरीवाल…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Excise Policy Case: दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में आम आदमी पार्टी…
Rinku Singh Priya Saroj Net Worth: प्रिया सरोज ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान चुनावी…
Rahul Gandhi Visit Bihar: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार को पटना पहुंचे। जानकारी…
Mahakumbh 2025: मुर्दों के साथ ये 2 काम करते हैं...तब बनते हैं अघोरी, जानें कैसे…
Rahul Gandhi Visit Bihar: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी…