संबंधित खबरें
भारत नहीं..तालिबानी लड़ाकों ने याद दिलाई पाकिस्तान को उसकी औकात, बॉर्डर पर मचाई तबाही ,19 पाक सैनिकों की मौत
जिसे पूर्व पीएम नेहरु ने ठुकरा दिया था, वहीं पर पाकिस्तान और चीन ने कर दिया खेला, अब भारत को होगा पछतावा?
इन 5 देशों में नहीं रहता एक भी मुसलमान, एक का हैप्पिनेस इंडेक्स कॉपी करती है दुनिया
चाइना के जासूसों ने कर दिया खेला, अमेरिका में घुसे बिना चुरा लिया सारा सीक्रेट डॉक्यूमेंट, CIA के छूटे पसीने
इस मुस्लिम देश पर चलता था हिंदुओं का राज, आज सिर्फ 50 बचे, बाकियों के साथ जो हुआ उसे सुनकर कांप जाएगी रूह
‘हमने तो उतरने का विकल्प…’, कजाकिस्तान प्लेन क्रैश को लेकर रूस ने ये क्या कह दिया? अजरबैजान बोला- मिसाइल से उड़ाया गया विमान
India News(इंडिया न्यूज), Israel Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध को 50 दिन पूरे हो चुके हैं। अब इसे लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। जिस रिपोर्टों में पता चला था कि इजरायल हो हमास के इरादों के बारे में एक साल पहले ही पता चल गया था। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जेरिको वॉल’ नाम का एक 40 पेज का दस्तावेज़ कोड 2022 में इजरायली बलों के हाथों आया था। इस दस्तावेज़ में 7 अक्टूबर, 2023 के हमले का सटीक जानकारी लिखी थी, लेकिन इजरायली खुफिया अधिकारियों ने इसे नजरअंदाज कर दिया था।
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली अधिकारियों को 40 पन्नों का एक दस्तावेज में बिंदुवार हमास के हमले की रूपरेखा बताई गई है। हालांकि, इस विस्तृत योजना को “आकांक्षापूर्ण” कहकर खारिज कर दिया गया। इजरायली सेना को विश्वास नहीं था कि हमास इस तरह के हमले को अंजाम देने में सक्षम होगा। वहीं इजरायली सेना को ये अंदाजा नहीं था कि हमास 7 अक्टूबर को इस तरह हमला कर सकता है, जिसमें इजरायल के 1200 नागरिकों की जान चली गई।
वहीं इस दस्तावेज में कुरान के एक उद्धरण उदाहरण देते हुए बताया गया कि “उन्हें गेट की तरफ से आश्चर्यचकित करते हुए हमला करें। यदि आप ऐसा करते हैं, तो आपकी जरुर विजयी होंगे।,” हमास ने 7 अक्टूबर को इसी तरह की कार्रवाही को इंजाम दिया।
दस्तावेज़ में हमास के हमले की तारीख नहीं बताई गई है, लेकिन यहूदी राज्य पर हमले के एक साल बाद होने का वर्णन किया गया है। हमास ने गाजा के आसपास की किलेबंदी को नष्ट करने और फिर इजरायली शहरों में घुसकर कुछ सैन्य ठिकानों पर कब्जा करने की योजना बनाई।
हमास ने इजरायल पर हमला करते हुए जेरिको वॉल पर लिखे प्लान को सटीकता से फॉलो किया। जिसके बाद घुसपैठ से कुछ क्षण पहले हमास द्वारा इज़राइल पर रॉकेट दागे गए। NYT के अनुसार 7 अक्टूबर को हुए इस हमले में दस्तावेज़ लिखा था कि हमले की शुरुआत में रॉकेटों की बौछार, ड्रोन और पैराग्लाइडर, मोटरसाइकिल और पैदल गनर के बड़े पैमाने पर इज़राइल में प्रवेश करने और सीमा पर सुरक्षा कैमरों और स्वचालित मशीनगनों को नष्ट करने का आह्वान किया गया था।
बताते चले कि 7 अक्टूबर को इजरायल हमास के युद्ध को 52 दिन हो चुके हैं। हमास और इजरायल के बीच इस वक्त सीजफायर को लेकर समझौता है। इस समझौते के तहत हमास बंधक बनाए गए इजरायली नागरिकों रिहा कर रहा है। वहीं इजरायल भी जेल में बंद फिलिस्तीनियों को रिहा कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.