Hindi News / International / Israel Hamas War Conflict Increased After The Attack On Gaza Hospital Arab Countries Took This Step

Israel-Hamas War: गाजा के अस्पताल पर हमले के बाद बढ़ी तकरार, अरब देशों ने उठाया यह कदम

India News (इंडिया न्यूज़),Israel Hamas War: इस्राइल-हमास युद्ध की स्थिती दिन-प्रतिदिन और भयावह होती हुई जा रही है। जिसके बाद गाजा के एक अस्पताल पर हमले के बाद मध्य पूर्व में तनाव और बढ़ गया है। इस हमले के कारण ‘इस्राइल को अपनी रक्षा के अधिकार’ के लिए समर्थन जुटाने के अमेरिका के राजनयिक प्रयासों […]

BY: Shubham Pathak • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज़),Israel Hamas War: इस्राइल-हमास युद्ध की स्थिती दिन-प्रतिदिन और भयावह होती हुई जा रही है। जिसके बाद गाजा के एक अस्पताल पर हमले के बाद मध्य पूर्व में तनाव और बढ़ गया है। इस हमले के कारण ‘इस्राइल को अपनी रक्षा के अधिकार’ के लिए समर्थन जुटाने के अमेरिका के राजनयिक प्रयासों को पटरी से उतार दिया है। वहीं इस हमले से बढ़ते तनाव को देखते हुए जॉर्डन के अम्मान में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ अरब नेताओं के शिखर सम्मेलन को रद्द करने का फैसला लिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन इस्राइल के प्रति समर्थन और एकजुटता जताने के लिए आज तेल अवीव के लिए रवाना होंगे।

सैकड़ो लोगों की मारे जाने की आशंका

गाजा के अल-अहली अरब अस्पताल हुए भयावह हमले के बाद ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि, इस हमले में सैकड़ों लोगों के मारे जाने की आशंका है। वहीं हमास और इस्राइल ने इस हमले के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है। जिसके बाद सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, मिस्र, जॉर्डन और तुर्की ने भी इस्राइल पर गाजा शहर में अल-अहली अरब अस्पताल पर बमबारी करने का आरोप लगाया है।

Israel-Hamas War: गाजा के अस्पताल पर हमले के बाद बढ़ी तकरार, अरब देशों ने उठाया यह कदम

Israel Hamas War

शिखर सम्मेलन हुआ रद्द

बता दें कि, गाजा पर हुए हमले के बाद जॉर्डन के विदेश मंत्री अयमान सफादी ने एलान किया कि, बुधवार को अम्मान में जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी और फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास की अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के साथ होने वाली शिखर बैठक रद्द कर दी गई है। बता दें कि, गाजा शहर के अल-अहली अरब अस्पताल में मंगलवार को हुए धमाके के तुरंत के बाद हमास ने इस्राइली सेना के हवाई हमले को जिम्मेदार ठहराया। इसके बाद इस्राइली सेना ने बयान जारी कर इन आरोपों का खंडन किया और कहा कि इस्लामिक जिहाद समूह के गलत रॉकेट लॉन्च के कारण विस्फोट हुआ।

ये भी पढ़े

Tags:

BidenIsrael Hamas WarWorld Hindi NewsWorld News In Hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT