Hindi News / International / Israel Hamas War Hamas Has Hidden Israeli Hostages Here Idf Claimed By Releasing Video

Israel Hamas War: हमास ने यहां छुपाएं हैं इजरायली बंधक, IDF ने वीडियो जारी कर किया दावा

India News (इंडिया न्यूज़), Israel Hamas War: इजरायल सेना ने रविवार को एक वीडियो जारी करते हुए दावा कि हमास आतंकवादी संगठन ने 7 अक्टूबर के नरसंहार के दिन शिफ़ा अस्पताल परिसर का उपयोग आतंकवादी बुनियादी ढांचे के रूप में किया था।  मालूम हो कि 7 अक्टूबर को आतंकी संगठन हमास ने अचानक इजारयल पर हवाई […]

BY: Mudit Goswami • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Israel Hamas War: इजरायल सेना ने रविवार को एक वीडियो जारी करते हुए दावा कि हमास आतंकवादी संगठन ने 7 अक्टूबर के नरसंहार के दिन शिफ़ा अस्पताल परिसर का उपयोग आतंकवादी बुनियादी ढांचे के रूप में किया था। 

मालूम हो कि 7 अक्टूबर को आतंकी संगठन हमास ने अचानक इजारयल पर हवाई और जमीनी हमला किया था। इस हमले में इजरायल के करीब 1400 नगरिकों की मौत हो गई थी। वहीं, हमास के अंतकियोंं ने इजरायल में घुसकर करीब 230 नागरिकों को बंधक बनाया था।

किससे डर रहे हैं ट्रंप? गाजा को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान, मुसलमानों में जश्न का माहौल

Israel Hamas War

वहीं, दूसरी वीडियो शेयर करते हुए इजरायली सेना ने कहा कि यह नरसंहार के दिन, 7 अक्टूबर, 2023 को सुबह 10:42 बजे से 11:01 बजे के बीच शिफा अस्पताल का दस्तावेज है, जिसमें बंधकों, एक नेपाली नागरिक और एक थाई नागरिक को इजरायली क्षेत्र से अपहरण कर लिया गया था। हमास के सशस्त्र आतंकवादियों से घिरा हुआ। बंधकों में से एक घायल है और उसे अस्पताल के बिस्तर पर ले जाया जा रहा है और दूसरा पैदल चल रहा है।

युद्ध में मारे गए 13,000 लोग 

बता दें कि हमास और इजरायल के युद्ध को 50 दिन से ज्यादा हो गए हैं। इस वक्त इजरायली सेना गाजा पट्टी पर हवाई, जमीनी और समुद्री हमले कर रहा है। इससे पहले इसरायल में गाजा के दक्षिण में रहने वाले 11 लाख लोगों को उत्तरी गाजा पर शिफ्ट कर दिया और इजरायल पर ताबड़तोड़ हमले किए। फिलिस्तिनी अधिकारियों का कहना है कि कम से कम 13,000 लोग मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर नागरिक भी शामिल हैं। वहीं मरने वालों में सबसे बड़ी संख्या बच्चों की है।

ये भी पढ़े-

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue