Hindi News / International / Israel Hamas War Horrible Scene In Gaza Dead Bodies Scattered Everywhere Together

Israel-Hamas War: गाजा में भयावह मंजर,चारो तरफ बिखरे शव, एक साथ दफानाएं गई इतनी लाशें

India News(इंडिया न्यूज),Israel-Hamas War: इजरायल हमास युद्ध अब और भयावह स्थिति में पहुंच चुका है। जिसका कारण है कि, इजरायली सैनिक गाजा में प्रवेश कर चुके हैं। जिस दौरान उनकी हमास के लड़ाकों के साथ जमकर लड़ाई हुई, जिसकी वजह से गाजा के सबसे बड़े अल शिफा अस्पताल में पानी बिजली और ऑक्सीजन की सप्लाई […]

BY: Shubham Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज),Israel-Hamas War: इजरायल हमास युद्ध अब और भयावह स्थिति में पहुंच चुका है। जिसका कारण है कि, इजरायली सैनिक गाजा में प्रवेश कर चुके हैं। जिस दौरान उनकी हमास के लड़ाकों के साथ जमकर लड़ाई हुई, जिसकी वजह से गाजा के सबसे बड़े अल शिफा अस्पताल में पानी बिजली और ऑक्सीजन की सप्लाई बंद हो गई है। वहीं इस कारण अस्पताल में भर्ती कई लोगों की जान भी खतरे में आ गई है।

179 लोगों के शव को दफनाया गया

इजरायली सेना का गाजा में प्रवेश करने के बाद मंजर और भयावह हो गया है। वहीं अल शिफा अस्पताल के डायरेक्टर मोहम्मद अबू सल्मियाह ने एक चौंकाने वाली जानकारी देते हुए कहा कि, गहन देखभाल यूनिट में मरने वाले शिशुओं और रोगियों सहित 179 लोगों को परिसर में “सामूहिक कब्र” में दफनाया गया। अस्पताल में ईंधन की आपूर्ति खत्म होने के बाद 7 बच्चों समेत 29 गहन देखभाल यूनिट के रोगियों को दफनाया गया।

अश्लील वीडियोज बनाने वाली इस हसीना के पीछे लड़ गए दो मुस्लिम संगठन, Trump के महल तक पहुंचेगी बम धमाकों की गूंज, जानें कौन है ये ‘अडल्ट स्टार’?

Israel-Hamas War

अस्पताल में बिखरे हुए शव

इसके साथ ही अबू सल्मियाह ने आगे कहा कि, “हमें उन्हें सामूहिक कब्र में दफनाने के लिए मजबूर थे। अस्पताल परिसर में शव बिखरे हुए हैं और मुर्दाघर में अब बिजली नहीं है। 7 अक्टूबर के बाद से गाजा पट्टी में कोई ईंधन नहीं पहुंचा है। अबू सल्मियाह ने यह भी बताया कि आईसीयू में एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गई, जिससे यूनिट में मरने वालों की संख्या 29 हो गई। समाचार एजेंसी एएफपी के हवाले से अस्पताल के निदेशक ने बताया कि सड़ते शवों की दुर्गंध हर जगह फैल रही थी। सोमवार और मंगलवार की रात में हवाई हमले पिछले दिनों की तुलना में काफी कम थे। इसलिए हमें दफनाने का मौका मिल गया था।

ये भी पढ़े

Tags:

hamas warIsrael Hamas Warisrael hamas war newsIsrael Palestine WarIsrael-Hamas War latest newsइजरायल फिलिस्तीन युद्धइजरायल हमास युद्ध

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue