India News (इंडिया न्यूज), Israel Hamas War: इजरायल पर हमास के हमले के बाद इजरायली सेना अब उसके ठिकानों पर पलटवार करते हुए ताबड़तोड़ हवाई हमले कर रही है। इसी दौरान, इजरायल रक्षा बलों ने सोमवार को इन ठिकानों पर हवाई हमलों का वीडियो जारी किया है। सोशल मीडिया एक्स पर जारी 14 सेकंड के फुटेज में आवासीय कॉलोनियों पर एक के बाद एक मिसाइल दागे जा रहे हैं। वीडियो में ऐसा देखा जा रहा है कि गाजा पट्टी पर हुए कम से कम छह धमाकों के बाद गहरे भूरे धुएं के गुब्बार ने पूरे इलाके को ढक दिया।
आप देख सकते हैं, इसके बाद कैमरा पैन और ज़ूम करके सुलगते हुए कंक्रीट के गोले दिखाने लगता है, जहां कभी घर और अपार्टमेंट ब्लॉक्स हुआ करते थे। देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि यह पूरा इलाका बिल्कुल समतल कर दिया गया है। इस दौरान वहां बिल्कुल कोई हलचल नहीं दिख रही है।
Footage released by the IDF showing Simultaneous Strikes on Hamas Positions in the Gaza Strip and the Aftermath and Damage that followed. pic.twitter.com/ZUXbvlTBJM
— OSINTdefender (@sentdefender) October 9, 2023
उधर हमास ने सोमवार को कहा कि उसने इजरायली हवाई हमलों के जवाब में इजरायल के दक्षिणी शहर अशदोद और अश्कलोन की ओर 120 रॉकेट दागे। इजरायली आपातकालीन सेवाओं के अनुसार, गाजा के ठीक उत्तर में स्थि अश्कलोन में चार लोग घायल हो गए, जबकि अशदोद में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
यह भी पढ़ेंः- India News Breaking: आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान के घर ED की टीम पहुंची