India News (इंडिया न्यूज), Israel Hamas War: इजरायल हमास के बीच जारी जंग लगातार भयानक में बदलती जा रही हैं। इस वक्त भी इजरायल की ताबड़तोड़ बमबारी गाजा में जारी है। इसके अलावा इजरायल डिफेंस फोर्सेस ने अपना ग्राउंड ऑपरेशन भी शुरु कर दिया है। हमास के खिलाफ इजरायल तरह-तरह के हमले कर रहा है। जिसका मुख्य मकसद अपने नागरिकों को हमास के कब्जे से आजाद करना है।
वहीं इसी बीच इजरायली सुरक्षाबलों ने हमास एक महिला सैनिक को सोमवार को आजाद करा लिया। इस महीला सैनिक को हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमले के दौरान बंधन बना लिया था। IDF के अनुसार, गाजा पट्टी में रातभर चले ऑपरेशन के बाद हमास के चुंगल से महिला सैनिक को छुड़ाया गया।
महीला सैनिक सुरक्षित
इजरायल रक्षा बलों और शिन बेट सुरक्षा एजेंसी ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला सैनिक ओरी मेगिडिश ठीक हैं और उन्हें उनके परिवार से मिला दिया गया। वहीं आईडीएफ ने बताया कि कि इजरायली सेना के ग्राउंड ऑपरेशन के दौरान बचाया गया।
पीएम नेतन्याहू ने की तारीफ
वहीं, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस ऑपेशन के बाद आईडीएफ और शिन बेट को बधाई दी। उन्होंने कहा, यह ऑपरेशन सभी बंधकों को घर लाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इजरायल उनका पीछा करना जारी रखेगा।
बता दें कि इजरायल हमास के बीच जारी जंग हर दिन भयानक रुप ले रही है। इस जंग को आज 24 दिन हो गए है। 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद दोनो देशों के बीच छिड़ी इस जंग में अब तक 9000 से ज्यादा लोग अपनी जान गवा चुके हैं। वहीं, फिलिस्तीन के द्वारा बताए गए आकड़ों के अनुसार, गाजा में करीब 7500 लोग मारे जा चुके है। वहीं, मरने वालो में 3000 से ज्यादा बच्चें शामिल है।
ये भी पढ़े-
- Sargi Ki Thali: सरगी के बिना अधुरा होता है करना चौथ का व्रत ,थाली में इन चिजों को करें शामिल
- Karwa Chauth 2023: पहली बार रख रहीं है करवा चौथ का व्रत तो भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां