होम / Sargi Ki Thali: सरगी के बिना अधुरा होता है करवा चौथ का व्रत ,थाली में इन चिजों को करें शामिल

Sargi Ki Thali: सरगी के बिना अधुरा होता है करवा चौथ का व्रत ,थाली में इन चिजों को करें शामिल

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : October 31, 2023, 6:45 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), Sargi Ki Thali: सुहागिन महिलाओँ के लिए करवा चौथ का त्योहार बहुत ही अहम माना जाता है, इस त्योंहार का महिलाएं बेसब्री से इंतजार करती हैं। हर साल की तरह इस साल भी महिलाएं करवा चौथ व्रत के लिए काफी उत्साहित हैं। इस साल यह त्योहार 1 नवंबर को मनाया जा रहा है। इस दिन सुहागिनें अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए व्रत रखती हैं। यह व्रत सूर्योदय से शुरू होता है और शाम को चांद को अर्घ्य देने के बाद खत्म यानी खोला जाता है। इस व्रत में शिव, पार्वती, कार्तिकेय, गणेश और चंद्रमा के पूजन का विधान रहता है।

सरगी के बिना करवा चौथ का व्रत होता है अधुरा

करवा चौथ के इस व्रत में व्रती सास अपनी बहू को सरगी देती है। अगर किसी व्रती महिला की सास नही हैं तो उनकी जेठानी या फिर बड़ी बहन इस रस्म को निभा सकती हैं। माना जाता कि, सरगी के बिना करवा चौथ का व्रत अधूरा रहता है। सरगी की थाली में ऐसी चीजें शामिल करें जो आपको पूरा दिन एनर्जी से भरपूर बनाए रखें और आपको भूख भी ज्यादा ना लगे। तो चलिए जानते हैं कि, सरगी की थाली में आपको क्या-क्या शामिल करना चाहिए है?

What is Karwa Chauth Sargi?

सरगी की थाली में क्या रखें ?

बता दें कि, सरगी की थाली में श्रृंगार की वस्तुएं जैसे कि कुमकुम, बिंदी, मेहंदी, पायल, कांच की चूड़ियां, लाल साड़ी, गजरा, सिंदूर, महावर, पायल, मांग टीका, पायल, बिछिया, काजल, कंघी रखी जाती है। इसके साथ ही सरगी की थाली में फल, मिठाई और ड्राईफ्रूट्स भी रखें जाते हैं।

सरगी का मुहूर्त

करवा चौथ के इस खास व्रत के दिन सूर्योदय से पहले ही सरगी का रस्म निभाई जाती है। करवा चौथ के दिन सुबह करीब 4-5 बजे के बीच सरग कर लेना चाहिए। सरगी के समय तेल-मसाले वाली चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए। वहीं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ब्रह्म मुहूर्त में सरगी का सेवन अच्छा रहता है।

करवा चौथ चतुर्थी तिथि प्रारंभ व समाप्ति-

  • करवा चौथ व्रत बुधवार, 1 नवम्बर, 2023 को रखा जाएगा।
  • करवा चौथ पूजा मुहूर्त – 05:36 पी एम से 06:54 पी एम तक।
  • करवा चौथ व्रत समय – 06:33 ए एम से 08:15 पी एम।
  • करवा चौथ के दिन चन्द्रोदय – 08:15 पी एम।
  • चतुर्थी तिथि प्रारम्भ – 31 अक्टूबर, 2023 को 09:30 पी एम बजे से।
  • चतुर्थी तिथि समाप्त – 01 नवम्बर, 2023 को 09:19 पी एम बजे तक।

ये भी पढ़े-

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Ileana D’Cruz ने अपने काम को लेकर किया खुलासा, इंडस्ट्री में हक मिलने पर कही ये बात -Indianews
Khalistan Slogans: ट्रूडो की मौजूदगी में लगे खालिस्तान समर्थक नारे, भारत ने किया कनाडाई राजनयिक को तलब
Priyanka Chopra ने फ्लॉन्ट की टोंड बॉडी, हेड्स ऑफ स्टेट के सेट से नई सेल्फी की शेयर -Indianews
KKR vs DC Toss Update: कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11
IPL 2024, KKR vs DC Live Score: दिल्ली कैपिटल्स का चौथा विकेट गिरा, अभिषेक पोरेल 18 रन बनाकर आउट
Taapsee Pannu का खुलासा, शादी के आउटफिट्स किसी डिजाइनर ने नहीं, बल्कि कॉलेज के दोस्त ने किए थे तैयार -Indianews
अशोक चोपड़ा के निधन को अब तक भूला नहीं पाई हैं Priyanka Chopra, पिता को खोने का दर्द किया बयां -Indianews
ADVERTISEMENT