India News (इंडिया न्यूज), Israel Hamas War:शनिवार के हमास के द्वारा इजरायल पर हमले के बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ जंग का एलान कर दिया था। इसके बाज इजरायल लगातार हमास के खिलाफ जवाबी कार्यवाही कर रही है। अब तक इस जंग में लगभग 1200 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें अब लड़ाई देश की सीमा को भी पार कर गई है। इजराइल ने सीरिया के दो प्रमुख एयरपोर्ट्स पर हमला कर दिया है।
मीडिया रिपोर्टस की माने तो सीरिया के सरकारी टेलीविजन ने कहा कि इजराइल ने गुरुवार को राजधानी दमिश्क और उत्तरी शहर अलेप्पो में मुख्य हवाई अड्डों पर हमले किए।
जवाब में सीरिया ने एयर डिफेंस किया लॉन्च
इरान हमास को सपोर्ट करता है। कहा जाता है कि तेहरान से हमास को खूब फंडिग की जाती है। कुछ रिपोर्टस ने यह भी दावा किया है कि हमास के साथ मिलकर इरान ने इजरायल पर हमले का प्लान बनाया था। वहीं इरान ने इन आरोपो को खारीज किया है। वहीं तेहरान ने हमले के बाद हमास के लड़ाको को बधाई दी थी।।
ये है हमले की वजह
सूत्रों की माने तो सीरिया के हवाई अड्डों पर हमले के पीछे का मकसद सीरिया में ईरान की सप्लाई लाइनों को बंद करना है। सारिया में इरान का असर काफी बढ़ गया है। इसका वजह इरान के द्वारा 2011 में शुरू हुए गृह युद्ध में राष्ट्रपति बशर अल-असद का समर्थन बताया जाता है।