India News ( इंडिया न्यूज़ ), Israel Hamas War: इसरायल-हमास के बीच पिछले47 दिन से जांग जारी रही। जिसके बाद बुधवार को इजरायल कैबिनेट ने हमास के साथ एक समझौते को मंजूरी दी। दोनो देशों के बीच इस समझौत को लेकर कई शर्तें रखी गई है। जिसमें इजरायल ही तरफ से 4 दिनों के लिए युद्ध विराम और हमास की तरफ से इजरायल के 50 नागरिकों की रिहाई शामिल है। इसके अलावा इजरायल फिलिस्तीन कैदियों की रिहाई के लिए भी तैयार हो गया।
वहीं, इस समझौते के कुछ ही घंटों के बाद इज़राइल ने हमास द्वारा बंदी बनाए गए 50 बंधकों की रिहाई के बदले में रिहाई के लिए फिलिस्तीनी कैदियों और बंदियों की एक सूची जारी की। इस सूची में 300 फ़िलिस्तीनी बंदियों, 150 महिलाओं और बच्चों के नाम शामिल हैं। बता दें कि इजरायल द्वारा शुरुआती चार दिनों के विराम के दौरान मुक्त करने पर सहमत हुआ है।
टाइम्स ऑफ इज़राइल की रिपोर्ट के अनुसार, 300 बंदियों में से कुल 287 कैदी 18 वर्ष से कम उम्र के पुरुष हैं। उनमें से अधिकांश को वेस्ट बैंक और पूर्वी येरुशलम में दंगा करने और पथराव करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वहीं इन कैदियों में 13 वयस्क महिलाएं हैं जिन्हें बड़े पैमाने पर आतंकी हमले के प्रयास के लिए गिरफ्तार किया गया था।
एक मीडिया चैनल ने बताया कि बंधक समझौते के अनुसार गाजा में हमास द्वारा रखे गए 30 बच्चों, 8 माताओं और 12 महिलाओं की रिहाई होनी है। हमास ने कहा है कि पिछले महीने अगवा किए गए लगभग 240 बंधकों में से 210 उसके पास हैं। जिनमें 40 बच्चे भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि व्हाइट हाउस की तरफ से बताया गया है कि सभी पक्षों द्वारा समझौते को मंजूरी मिलने के लगभग 24 घंटे बाद बंधकों की रिहाई शुरू हो जाएगी।
Also Read:
India UK Relations: कनाडा के बाद अब एक और पश्चिमी देश ब्रिटेन में भी भारतीयों…
Mahabharat Katha: महाभारत युद्ध में 18 नंबर का बहुत महत्व है। ऐसा इसलिए क्योंकि महाभारत…
India News UP(इंडिया न्यूज़),keshav prasad maurya : सीएम योगी आदित्यनाथ के नारे 'बंटेंगे तो कटेंगे'…
India International Trade Fair: भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला, जो 14 नवम्बर से 27 नवम्बर 2024…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: पोस्टमार्टम के नाम पर रिश्वत लेने वाले डॉक्टर को…
PKL-11: तमिल थलाइवाज ने लगातार चार हार के बाद फिर से जीत की पटरी पर…