India News(इंडिया न्यूज),Israel-Hamas War: इजरायल हमास के बीच चल रहे विवाद को लेकर कई सारी बातें सामने आ रही है। वहीं इस मामले में इजरायल का गाजा को लेकर गुस्सा दिन प्रतिदिन संकट बनता हुआ जा रहा है। जिसके बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक इंटरव्यू में बताया कि, गाजा पर इजराइल के हवाई और जमीनी हमले के दौरान मारे गए फिलिस्तीनियों में कम से कम 13,000 “आतंकवादी” थे। जानकारी के लिए बता दें कि, 7 अक्टूबर को दक्षिणी इज़राइल पर हमास के नेतृत्व वाले हमले के बाद इज़राइल के अभियान में पाँच महीने, फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि लगभग 31,000 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।
वहीं इस मामले में गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने नागरिकों और हमास आतंकवादियों के बीच मरने वालों की संख्या का ब्योरा नहीं दिया है, लेकिन कहा है कि, मारे गए लोगों में 72% महिलाएं और बच्चे थे। हमास ने मारे गए आतंकवादियों के इज़रायली आंकड़ों को “फर्जी जीत” दिखाने के प्रयास के रूप में खारिज कर दिया। इसके साथ हीनेतन्याहू को यह कहते हुए पाया गया कि, दक्षिणी गाजा में राफा में इजरायल के आक्रमण का विस्तार हमास को हराने के लिए महत्वपूर्ण था।
ये भी पढ़े:- IPL 2024: KKR की टीम में हुआ बदलाव, जेसन रॉय की जगह इस खिलाड़ी को मिली जगह
इसके साथ ही पीएम नेतन्याहू ने आगे कहा कि, “हम जीत के बहुत करीब हैं… एक बार जब हम राफा में शेष आतंकी बटालियनों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई शुरू करते हैं, तो लड़ाई के गहन चरण के समाप्त होने में केवल कुछ ही हफ्तों का समय लगता है। बिल्ड ने नेतन्याहू के हवाले से कहा कि हमास की तीन चौथाई बटालियनें नष्ट कर दी गई हैं और अब आक्रमण रोकने से ही उन्हें फिर से संगठित होने की अनुमति मिलेगी। बता दें कि, पोलिटिको और जर्मन ब्रॉडकास्टर वेल्ट टीवी के साथ संयुक्त रूप से आयोजित साक्षात्कार के अंश बिल्ड ने रविवार को रॉयटर्स को उपलब्ध कराए।
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: बिहार उपचुनाव का नतीजा एनडीए के पक्ष में आया है।…
Sambhal Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी…