Hindi News / International / Israel Hamas War Now It Has Become Difficult To Stop Israel This Big Warning Was Also Given To America For Interfering In Hamas Attack Indianews

Israel Hamas War: अब इजरायल को रोकना हो गया मुश्किल! हमास हमले में हस्तक्षेप पर अमेरिका को भी दे डाली ये बड़ी चेतावनी-Indianews

India News(इंडिया न्यूज),Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में अब इजरायल को रोकना ज्यादा मुश्किल होता हुआ नजर आ रहा है। जहां अमेरिका के चेतावनी के बाद भी इजरायल के पीएम के दावे के बाद हमास का बढ़ गया। जहां इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि अगर […]

BY: Shubham Pathak • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India News(इंडिया न्यूज),Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में अब इजरायल को रोकना ज्यादा मुश्किल होता हुआ नजर आ रहा है। जहां अमेरिका के चेतावनी के बाद भी इजरायल के पीएम के दावे के बाद हमास का बढ़ गया। जहां इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो उनका देश हमास के खिलाफ युद्ध में ‘अकेले खड़ा होगा’। जानकारी के लिए बता दें कि नेतन्याहू का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की गुरुवार को दी गई चेतावनी के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका इजरायल को दक्षिणी गाजा शहर राफा पर हमला करने के लिए हथियार नहीं देगा। वहीं इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा, ‘अगर हमें अकेले खड़ा होना पड़ा तो हम अकेले खड़े होंगे। अगर जरूरत पड़ी तो हम पूरी ताकत से लड़ेंगे।

  • अमेरिका ने किया मदद से इनकार
  • इजरायल ने ठोका ताल
  • अकेले लड़ाई जारी रखने का लिया निर्णय

इजरायली सेना का दावा

मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसके पास दक्षिणी गाजा शहर राफा में सैन्य कार्रवाई करने के लिए जरूरी हथियार हैं। जिसके बाद इजरायली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हैगरी ने कहा कि ‘सेना के पास अपने द्वारा नियोजित ऑपरेशन के लिए हथियार हैं और हमारे पास राफा में ऑपरेशन के लिए भी जरूरी हथियार हैं। मिली जानकारी के अनुसार डैनियल की यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका हमास के आखिरी गढ़ राफा में सैन्य कार्रवाई के लिए इजरायल को हथियार नहीं देगा, क्योंकि वहां नागरिकों पर हमले की संभावना है। सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि इजरायल के अमेरिका के साथ घनिष्ठ संबंध हैं और मतभेदों को बंद दरवाजों के पीछे सुलझाया जाना चाहिए।

Israel Hamas War: अब इजरायल को रोकना हो गया मुश्किल! हमास हमले में हस्तक्षेप  पर अमेरिका को भी दे डाली ये बड़ी चेतावनी-Indianews

Israel Hamas War

Lok Sabha Election: बेंगलुरु पुलिस का बड़ा एक्शन, विवादित वीडियो मामले में बीजेपी सोशल मीडिया कोर्डिनेटर गिरफ्तार-Indianews

इजरायल ने राफा पर किया कब्ज़ा

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा कि संयुक्त राष्ट्र को ईंधन लाने से रोकने के लिए (राफा) सीमा को बंद करना जारी है। ईंधन के बिना सभी मानवीय अभियान बंद हो जाएंगे। सीमा बंद होने से गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने में भी बाधा आ रही है। गाजा के दक्षिण के अस्पतालों में केवल तीन दिन का ईंधन बचा है, जिसका मतलब है कि सेवाएं जल्द ही बंद हो सकती हैं। वहीं फिलिस्तीनी क्षेत्रों में डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि रिक पीपरकोर्न ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सहायता कार्यों के लिए ईंधन महत्वपूर्ण था। इसका उपयोग मुख्य रूप से जनरेटर को बिजली देने के लिए किया जाता है जो अस्पतालों को संचालन के लिए आवश्यक बिजली प्रदान करता है। लेकिन इसका उपयोग मानवतावादी लोगों के घूमने-फिरने और बेकरी को चालू रखने के लिए भी किया जाता है।

 Air India Express: एयर इंडिया एक्सप्रेस विवाद में बड़ी सफलता, नौकरी से निकाले गए कर्मचारी होंगे फिर से बहाल-Indianews

अस्पतालों में खत्म हो रहा ईंधन

पीपरकोर्न ने कहा कि हम सभी मानवतावादियों को ईंधन की आवश्यकता है। ईंधन के बिना अस्पताल संचालन सहित सभी मानवीय कार्य रुक जाते हैं। दरअसल सात महीने के युद्ध में संघर्ष विराम की शर्तों पर सहमति बनाने के उद्देश्य से काहिरा में बातचीत फिर से शुरू होने पर इज़रायल ने बुधवार को राफा पर बमबारी की। इजरायली सरकार के प्रवक्ता एवी हाइमन ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि मैं बता सकता हूं कि उनके (हमास के) सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद केरेम शालोम और इरेज़ क्रॉसिंग दोनों खुले हैं। मानवीय सहायता ले जाने वाले ट्रकों पर पहले से ही कार्रवाई की जा रही है।

Tags:

Israel Hamas Warworld news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT