संबंधित खबरें
PM Modi के मजबूत नेतृत्व के सामने झुकी अमेरिका, बदलना पड़ा ये कानून, मुंह ताकते रह गए जिनपिंग-शहबाज
न अमेरिका, न यूरोप, 1 टीवी शो की वजह से रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ गई जंग, वो एक्टर जो आगे चलकर बना राष्ट्रपति और बर्बाद कर दिया अपना देश
दुश्मनों के बदले अपने ही लड़ाकू विमान पर दाग दिया गोला, अब दुनिया में बन रहा है मजाक, जाने जेट पायलटों का क्या हुआ हाल?
यूक्रेन ने युद्ध के मैदान में उतारी रोबोट सेना, रूसी सेना के खिलाफ दर्ज की पहली जीत, पुतिन की बढ़ गई सांसे
ट्रंप की दबंगई की चालू, चीन और यूरोपीय देशों के बाद इस देश को दे डाली धमकी, दुनिया भर में मची हड़कंप
'किसी भी तरह की घुसपैठ बर्दाश्त नहीं…' जिसने दिया खाने को रोटी, पाकिस्तान उसी देश को दिखा रहा आंख
India News (इंडिया न्यूज़), Israel Hamas War: इजरायल-हमास के बीच जारी जंग का असर अब पूरे विश्व में देखने को मिल रहा है। जैसे-जैसे इजरायल गाजा पर अपनी कार्रवाही को बढ़ा रहा है, वैसे-वैसे कई देशों में इसका विरोध लोग अपने-अपने तरीके से कर रहे हैं। ऐसा ही विरोध रविवार को रुस में भी देखने को मिला।
रविवार को दक्षिण रूसी क्षेत्र दागेस्तान के मखाचकाला शहर में एयरपोर्ट पर फिलिस्तीन समर्थक जंग के विरोध में अचानक रनवे पर पहुंच गए। यहीं नहीं, इस दौरान प्रदर्शनकारी ने जमकर नारेबाजी की और तेल अवीव, इजरायल से आने वाली फ्लाइट्स से आने वाले यात्रियों की तलाश की। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने रनवे को बंद कर दिया। इसके बाद रूसी विमानन प्राधिकरण रोसावियात्सिया ने सभी फ्लाइट्स को दूसरे एयरपोर्ट्स की तरफ डायवर्ट कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गाजा में इजरायली एक्शन की निंदा करने के लिए ये लोग इकट्ठा हुए थे। प्रदर्शनकारियों का एक वीडियो भी सामने आया है, इस वीडियो में दिख रहा है कि प्रदर्शनकारियों का बड़ा समूह एयर-टर्मिनल में प्रवेश करते और फिर अंदर के तमाम कमरों को तोड़ रहे हैं। इन प्रदर्शनकारियों ने एयरपोर्ट की बिल्डिंग पर धावा बोल दिया और फिलिस्तीन का झंडा लहराते हुए “अल्लाहु अकबर” के नारे लगाए। वीडियो में दिख रहा है कि प्रदर्शनकारी जबरन दरवाजे खोल रहे हैं, कैमरे के पीछे से आदमी अभद्र भाषा में चिल्ला रहा है। साथ ही दरवाजे खोलने के लिए कह रहा है।
दागिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस घटना के बारे में बताया कि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा दो की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि घायलों में पुलिस अधिकारी और नागरिक शामिल हैं। प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाही जारी है।
बता दें कि इजरायल हमाय युद्ध का आज 24वां दिन है। लेकिन अभी भी ये युद्ध के थमता हुआ नजर नहीं आ रहा हैं। वहीं बात अगर गाजा पट्टी में रहने वाले लोगों की स्थिति की करें तो इस युद्ध के बढ़ते भयंकर रूप के साथ हर बीतते दिन वहां के लोगों के लिए सारी चिजें कठीन होती हुई नजर आ रही है। यहां तक की अब वहां के लोग अन्न तक के लिए मोहताज होते हुए दिख रहे है। जिसके बाद इस विषय पर हमास शासित गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि, 7 अक्टूबर को युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक 8,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.