ADVERTISEMENT
होम / विदेश / Israel Hamas War: गाजा में जीवित रहने की गुहार लगा रहे नागरिक, खंडहर में तब्दील हुई इमारतें

Israel Hamas War: गाजा में जीवित रहने की गुहार लगा रहे नागरिक, खंडहर में तब्दील हुई इमारतें

BY: Rajesh kumar • LAST UPDATED : November 4, 2023, 8:50 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Israel Hamas War: गाजा में जीवित रहने की गुहार लगा रहे नागरिक, खंडहर में तब्दील हुई इमारतें

गाजा में खंडहर में तब्दील हुई इमारतें

India News (इंडिया न्यूज़),Israel Hamas War: इजरायली सेना ने गाजा के कुछ इलाकों में बम बरसा रहे हैं। इजरायली सैनिक गाजा शहर के ठीक उत्तर में हमास के आतंकवादियों से जंग जारी रखा है। वहां के निवासियों का कहना है कि वे नरक में फंस गए हैं और अब वे बस जीवित रहने की गुहार लगा रहे हैं। आईडीएफ को जहां भी हमास के आतंकियों का ठिकाने का पता चलता है वहां बम बरसा रहे हैं।

इमारतें खंडहर में हुई तब्दील

बता दें कि मंगलवार और बुधवार को शिविर पर भारी बमबारी को कवर कर रहे जबालिया के एक स्वतंत्र पत्रकार अनस अल-शरीफ ने कहा कि हम लगातार आतंक के दहसत में जी रहे हैं। यहां पर एक या दो हवाई हमले नहीं बल्कि सैकड़ों हमले हो रहे हैं, यह हमला एक आपदा का रूप ले लिया है। हमलों में दर्जनों लोग मारे गए और शिविर के कुछ हिस्से पर बमबारी होने से बड़े पैमाने पर इमारतें खंडहर में तब्दील हो गए हैं।

फलस्तीनी मानवाधिकार का इजरायल पर आरोप

दरअसल, फलस्तीनी मानवाधिकार समूह अल-हक के निदेशक शवन जबरीन का कहना है कि इजरायल की सेना भले ही हमास कमांडर को निशाना बनाने को लेकर हमला कर रही हो, लेकिन इतने सारे नागरिकों को मारने और इस तरह विनाश करने से उन्हें कोई चिंता नहीं है। वहीं, इजरायल का कहना है कि वह वहां के नागरिकों को निशाना नहीं बनाता है और इजरायल ने भीड़भाड़ वाले आवासीय इलाकों से रॉकेट लॉन्च करने के लिए हमास पर सैन्य अभियान चलाने के लिए आरोप भी लगाया।

यह भी पढ़ेंः- 

Tags:

delhi newsGazahamasIsrael and hamasIsrael Hamas WarIsrael Newsmiddle east warPalestinianworld news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT