India News ( इंडिया न्यूज़ ), Israel Hamas War: लगभग 47 दिनों से जारी इजरायल-हमास युद्ध को लेकर एक राहत की खबर सामने आई है। इजरायल कैबिनेट में एक समझौते को मंजूरी मिली है। जिसके तहत हमास के चंगुल से करीब 50 बंधकों की रिहाई करने की मंजूरी मिली है। इजरायल की बेंजामिन नेतन्याहू कैबिनेट ने बुधवार की सुबह एक मीटिंग की। जिसमें इस समझौते को मंजूरी दी गई है।
बता दें कि हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल में अचानक हमला किया किया। इस दौरान इजरायल ने करीब 1400 नागरिकों की मौत हो गई है। वहीं हमास ने इजरायल में हमले के दौरान करीब 240 नागरिकों को बंधक बनाया था।
एक मीडिया चैनल ने बताया कि बंधक समझौते के अनुसार गाजा में हमास द्वारा रखे गए 30 बच्चों, 8 माताओं और 12 महिलाओं की रिहाई होनी है। हमास ने कहा है कि पिछले महीने अगवा किए गए लगभग 240 बंधकों में से 210 उसके पास हैं। जिनमें 40 बच्चे भी शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 50 इजरायली बंधकों की रिहाई के बदले में इजरायल गाजा पर हमले शुरू करने के बाद पहली बार 4 दिनों के लिए युद्धविराम पर सहमत हुआ है। नेतन्याहू कैबिनेट में वोटिंग के बाद हमास के साथ समझौते की इन शर्तों की पुष्टि की है।
बता दें कि इससे पहले दक्षिणी इजरायल में रिजर्व सैनिकों के साथ बैठक के दौरान भी इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस ओर इशारा किया गया था। उस दौरान उन्होंने कहा था कि अभी इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहिए,लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही अच्छी ख़बर मिल सकती है। वहीं एक स्थानीय न्यूज चैनल पर इजरायली अधिकारी के हवाले से कहा गया कि “हम समझौता के बहुत करीब है। फिलहाल इस मुद्दे पर बात जारी है।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…