ADVERTISEMENT
होम / विदेश / Israel Hamas War: इजरायल ने भारत से क्यों मांगे इतने मजदूर? नेतन्याहू का क्या होगा अगला कदम

Israel Hamas War: इजरायल ने भारत से क्यों मांगे इतने मजदूर? नेतन्याहू का क्या होगा अगला कदम

BY: Shubham Pathak • LAST UPDATED : November 7, 2023, 12:18 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Israel Hamas War: इजरायल ने भारत से क्यों मांगे इतने मजदूर? नेतन्याहू का क्या होगा अगला कदम

Israel Hamas War

India News(इंडिया न्यूज)Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को लेकर पूरी दुनिया परेशान है। हमास के आक्रमण के बाद इजरायल की ओर से गाजा पट्टी पर लगातार बम बरसाए जा रहे हैं। जिसके बाद गाजा पूरी तरह से ध्वस्त होने के कगार पर है। इसी बीच इजरायल ने एक और चौकाने वाला निर्णय लिया है। जहां इजरायल भारत से तत्काल 100,000 श्रमिकों की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, इजरायल की कंस्ट्रक्शन से जुड़ी कंपनियों ने सरकार से 100,000 भारतीय श्रमिकों की भर्ती करने की अनुमति मांगी है, ताकि 90 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों को रिप्लेस किया जा सके। बता दें कि, 7 अक्टूबर को हमास की ओर से हुए हमले के बाद से फिलिस्तीनियों का काम करने का परमिट रद्द कर दिया गया है।

क्या है कारण जानें

जानकारी के लिए बता दें कि, इजरायल में निर्माण से जुड़ी कंपनियों में पारंपरिक तौर पर फिलिस्तीनी श्रमिक काम करते रहे हैं। जिसके बाद 7 अक्टूबर को हुए हमले के बाद इन लोगों को काम से हटा दिया गया। जहां अब इजरायल में निर्माण के सभी काम पूरी तरह ठप हैं। जिन बिल्डिंगों का कुछ दिनों पहले तक लगातार निर्माण हो रहा था, अब वह साइट पूरी तरह खाली हैं। जिन लोगों ने मकान खरीद रखे हैं, वह लोग बिल्डर्स पर काम को जारी रखने का दबाव बना रहे हैं।

इजरायल बिल्डर्स ने कही ये बातें

वहीं इस मामले को लेकर इजरायल बिल्डर्स एसोसिएशन से जुड़े लोगों का कहना है कि, हम 50 हजार से 1 लाख भारतीय मजदूरों को लाने के लिए सरकार से बातचीत कर रहे हैं। हमास के हमले के बाद कई फिलिस्तीनी जो अभी तक इजरायल में काम कर रहे थे, उनके सामने भी मुश्किल खड़ी हो गई है। एक शख्स ने कहा, ‘मैं होटल पर चाय पीता हूं, घर जाकर खाना खाता हूं और फिर होटल पर अपने दोस्तों के साथ रहता हूं। मेरे पास अब काम नहीं है।’ फिलहाल अभी इजरायल में जो निर्माण साइटें चल रही हैं, उनमें ज्यादातर चीनी नागरिक हैं।

 

ये भी पढ़े

Tags:

hamasHamas Israel warHamas newsHamas- Israel NewsIsrael hamasIsrael Hamas Warisrael hamas war latestisrael hamas war newsisrael palestine newsIsrael Palestine Warisrael vs palestineIsrael-Palestine conflictPalestinepalestine news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT