India News (इंडिया न्यूज़),Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच लगातार एक महीने से जंग जारी है। इस जंग में अब तक कई हजार लोगों ने अपनी जान गवां दी। हाल में ही इजरायल के प्रधानमंत्री ने एक संबोधन के दौरान कहा था कि यह जंग अब लंबा चलेगा। इसी बीच इंर्धन की कमी से जूझ रहे गाजा के अस्पतालों को इजरायल ने फ्यूल देने को तैयार हो गया।

गाजा के अस्पतालों को फ्यूल देंगें इजरायल

बता दें, इजरायल की डिफेंस फोर्स ने अपने एक संबोधन में गाजा को फ्यूल पहुंचने पर सहमति जताई है। क्योंकि गाजा के सभी अस्पतालों में ईंधन की कमी के चलते सेवाएं ठप हो चुकी है। वहीं, इजरायल डिफेंस फोर्स के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हेर्जी हालेवी ने कहा कि हम गाजा के अस्पतालों को ईंधन देंगे। उन्होंने आगे कहा कि गाजा के हालातों पर हर दिन समीक्षा की जा रही है। हफ्तेभर से वो कह रहे हैं कि गाजा के अस्पतालों में ईंधन नहीं है। गौरबतल है कि फ्यूल भेजने की तैयारी की जा रही है। लेकिन इस बात पर नजर रखा जाएगा कि ये फ्यूल हमास अपने गलत इरादों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल न कर सके।

दरअसल, 7 अक्टूबर को हमास की ओर से लगातार इजरायल पर हजारों रॉकेट दागे गए थे। हमास की ओर से इजरायल पर किए गए इस हमले के बाद इजरायल की ओर से जंग को भयंकर रूप दे दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हमास की ओर से इजरायल पर पांच हजार से ज्यादा रॉकेट से हमला किया गया था। दोनों देश के बीच जारी तनाव में भारत, अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई देश ने इजरायल का समर्थन किया है तो वहीं कई देश ने हमास का समर्थन किया है।

यह भी पढ़ेंः-