संबंधित खबरें
कुर्सी पर बैठने से पहले ट्रंप की बड़ी बदनामी, बच्चों के साथ गंदा काम करने की आरोपी बनी वजह, मामला जानकर सदमे में अमेरिका वासी
ट्रंप को मिला धोखा! इस अमेरिकी हसीना को बनाया अटॉर्नी जनरल, जानिए क्यों मैट गेट्ज ने वापस लिया अपना नाम
फिर बेनकाब हुआ कनाडा! भारत के सख्त कदम के बाद ट्रूडो को आई अकल, PM मोदी पर लगाए इस विवादित आरोप से पलटा
'राम भजन' में मग्न हुए भारतीय प्रधानमंत्री, PM मोदी का मंजीरा बजाते हुए वीडियो वायरल, भारत-गुयाना के रिश्तों में बड़ा मोड़
नेतन्याहू को किसने बना दिया इंटरनेशनल 'हैवान'? गुस्से से लाल हुई ताकतवर नेता की आंखे, दिया ऐसा जवाब की कांप गए मुस्लिम दुश्मन
इधर भस्मासुर बने ट्रुडो, उधर खाने को तरस रहे देश के लोग, बच्चों का हाल देख कर दुनिया के सबसे ख़राब प्राइम मिनिस्टर बनेंगे ख़ालिस्तानी प्रेमी!
India News (इंडिया न्यूज), Israel-Palestine: फिलिस्तीनी संगठन हमास के हमले के बाद जवाबी कार्यवाही करते हुए इजराइल ने गाजा पट्टी में उनके 17 मिलिट्री कंपाउंड और 4 मिलिट्री हेडक्वार्टर्स पर हमले का दावा किया है। इसमें अब तक 198 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है, जबकि 1600 से ज्यादा लोग घायल हैं। मीडिया के अनुसार 1000 से ज्यादा फिलिस्तीनी इजराइल में घुस गए हैं।
हमास ने दावा किया है कि उन्होंने कई इजराइली लोगों समेत इजराइली जनरल निमरोद अलोनी को बंधक बना लिया है। बंधकों की संख्या इतनी है कि इनके बदले वो इजराइल की जेल में कैद सभी फिलिस्तीनियों को छुड़वा सकते हैं। इन्हें छुड़ाने के लिए ओफाकिम इलाके में इजराइली फोर्सेस ने एक घर को घेर लिया है। यहां वो हमास के लड़ाकों से बात कर रहे हैं।
मामले को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि ” इजराइल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है। हमारी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। हम इस कठिन समय में इज़राइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं।”
बता दें इजराइल के वर्तमान हालात को देखते हुए भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। भारतीय एंबेसी ने अपने ताजा बयान में कहा है कि इजराइल के मौजूदा हालात को देखते हुए इजराइल में रह रहे भारतीयों से गुज़ारिश है कि सतर्क रहें और स्थानीय प्रशासन की ओर से दिए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करें।
पीएम नेतन्याहू ने किया जंग का एलान
इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जंग का एलान कर दिया है। फिलिस्तीनी संगठन हमास के हमलों के बाद इजराइली पीएम ने जंग का एलान किया उन्होने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्वीट करते हुए लिखा, “हम युद्ध में हैं।” यह एलान उन्होने कैबिनेट के साथ इमरजेंसी मीटिंग के बाद किया।
फिलिस्तीनी संगठन हमास ने इजराइल पर पहले हमला किया, इस हमले के करीब 5 घंटे बाद नेतन्याहू का ये पहला बयान है। उन्होंने कहा- हमले में कई लोगों के मारे जाने की खबर मिली है। करीब 300 लोग घायल हैं। हमास के आतंकी हमारे देश में घुसे हैं। इजराइल के पश्चिमी कस्बों में लगातार रॉकेट फायर किए जा रहे हैं
बताया जा रहा है हमास ने शनिवार (7 अक्टूबर) को सुबह करीब 8 बजे इजराइल की राजधानी समेत 7 शहर में रॉकेट दागे। मीडिया के अनुसार हमास के द्वारा दागे गए राकेट रिहायशी इमारतों पर गिरे। 40 इजराइलियों की मौत हुई है और 750 घायल हैं।
फिलिस्तीनी संगठन हमास जिसे इजराइल आतंकी संगठन मानता है। उसने ये भी दावा किया है कि उनके द्वारा इजराइल पर 5000 रॉकेट्स दागे गए। जबकि इजराइल की सेना ने बताया कि गाजा पट्टी से 2,200 रॉकेट दागे गए।
बता दे हमास इस ऑपरेशन को ‘अल-अक्सा फ्लड’ नाम दिया है। वहीं इजराइल की सेना ने हमास के खिलाफ ‘ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड’ शुरू कर दिया है।
हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद दीफ ने कहा कि “ये हमला येरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इजराइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। सेना हमास के ठिकानों पर हमले कर रही है।दरअसल, इजराइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंके थे।”
यह भी पढ़ें-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.