संबंधित खबरें
ट्रंप की दबंगई की चालू, चीन और यूरोपीय देशों के बाद इस देश को दे डाली धमकी, दुनिया भर में मची हड़कंप
'किसी भी तरह की घुसपैठ बर्दाश्त नहीं…' जिसने दिया खाने को रोटी, पाकिस्तान उसी देश को दिखा रहा आंख
काहे की टॉप क्लास यूनिवर्सिटी, 17 मशहूर यूनिवर्सिटी चला रही गंदा धंधा, बरबाद होने की कगार पर यहां पढ़ रहे भारतीयों की किस्मत
जस्टिन ट्रूडो जैसा होगा मोहम्मद यूनुस का हाल, कनाडा की तरह बांग्लादेश ने भी लगाए संगीन आरोप, भारत की तरफ से मिलेगा करारा जवाब!
जिस देश ने किया था कुवैत पर हमला उसी का साथ दे रहा था भारत! जाने कैसे थे उस वक्त नई दिल्ली और इराक के रिश्ते?
राष्ट्रपति बनने से पहले ही ट्रंप को मिली बुरी खबर, जिन योजनाओं के दम पर जीते थे चुनाव, अब उन्हें लागू करने में याद आ रही नानी!
India News (इंडिया न्यूज), Israel Iran War: लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी शहरों में आतंकी समूह हिजबुल्लाह के गढ़ों पर इजरायली सेना लगातार हमले कर रही है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बेका घाटी और बालबेक में अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है। लेबनान में संयुक्त राष्ट्र के मानवीय प्रमुख जॉयस मसूया ने चेतावनी दी है कि इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा को लगभग पूरी तरह से क्रूर घेराबंदी में रखा है। फिलिस्तीनी नागरिक भूख से मर रहे हैं, लेकिन पूरी दुनिया कोई कुछ नहीं कर रही है।
हिजबुल्लाह भी लगातार इजरायल पर हमले कर रहा है। बुधवार को हुए हमले में एक इजरायली सैनिक की मौत की खबर है। आईडीएफ ने सैनिक की पहचान उजागर की है। वहीं, एक बयान में बताया गया कि हिजबुल्लाह के लड़ाकों ने बुधवार देर रात तेल अवीव के दक्षिण में ‘बिलू बेस’ पर पहली बार एक साथ कई हमलावर ड्रोन दागे। हिजबुल्लाह ने कहा कि हमलावर ड्रोन के झुंड ने पहली बार तेल अवीव के दक्षिण में इजरायली सेना के बिलू बेस को निशाना बनाया। जानकारी के अनुसार, इजरायल के उत्तरी बंदरगाह शहर हाइफा में शुक्रवार को एक नौसैनिक अड्डे पर फिर से हमला किया गया है।
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, 7 अक्टूबर, 2023 से अब तक गाजा में इजरायल के नरसंहार में कम से कम 43,391 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है और घायलों की संख्या 102,347 हैं। यरुशलम के एक अपार्टमेंट में आग लगने से करीब 70 साल की एक महिला की हालत गंभीर है। मैगन डेविड एडोम के मुताबिक, महिला पूर्वी यरुशलम के नेवे याकोव इलाके में लीह गोल्डबर्ग स्ट्रीट पर अपने घर में बेहोशी की हालत में मिली। आईडीएफ का कहना है कि उसने उत्तरी गाजा पट्टी में चल रहे अपने ग्राउंड ऑपरेशन का विस्तार बेत लाहिया शहर तक कर दिया है।
लेबनान में इजरायली सेना का हमला जारी है। अब तक 100 से ज्यादा आतंकी ठिकाने नष्ट किए जा चुके हैं। बुधवार को लेबनान में इजरायली हमले में 20 से ज्यादा लोग मारे गए थे। बुधवार यानी 6 नवंबर को हिजबुल्लाह भी लगातार इजरायल पर हमले कर रहा है। बुधवार को लेबनान से तेल अवीव की ओर करीब 170 रॉकेट दागे गए। इनमें से एक रॉकेट सेंट्रल इजरायल में भी गिरा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.