Hindi News / International / Israeli Army Is Continuously Attacking The Strongholds Of The Terrorist Group Hezbollah In The Southern Cities Of The Lebanese Capital Beirut According To The Lebanese Health Ministry Forty People Hav

हिजबुल्लाह पर रात से मौत बनकर बरस रहा इजरायल, आतंकियों को बख्शने के मूड में नहीं हैं नेतान्याहू

Israel Iran War: लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी शहरों में आतंकी समूह हिजबुल्लाह के गढ़ों पर इजरायली सेना लगातार हमले कर रही है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बेका घाटी और बालबेक में अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Israel Iran War: लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी शहरों में आतंकी समूह हिजबुल्लाह के गढ़ों पर इजरायली सेना लगातार हमले कर रही है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बेका घाटी और बालबेक में अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है। लेबनान में संयुक्त राष्ट्र के मानवीय प्रमुख जॉयस मसूया ने चेतावनी दी है कि इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा को लगभग पूरी तरह से क्रूर घेराबंदी में रखा है। फिलिस्तीनी नागरिक भूख से मर रहे हैं, लेकिन पूरी दुनिया कोई कुछ नहीं कर रही है। 

हिजबुल्लाह भी लगातार कर रहा हमला

हिजबुल्लाह भी लगातार इजरायल पर हमले कर रहा है। बुधवार को हुए हमले में एक इजरायली सैनिक की मौत की खबर है। आईडीएफ ने सैनिक की पहचान उजागर की है। वहीं, एक बयान में बताया गया कि हिजबुल्लाह के लड़ाकों ने बुधवार देर रात तेल अवीव के दक्षिण में ‘बिलू बेस’ पर पहली बार एक साथ कई हमलावर ड्रोन दागे। हिजबुल्लाह ने कहा कि हमलावर ड्रोन के झुंड ने पहली बार तेल अवीव के दक्षिण में इजरायली सेना के बिलू बेस को निशाना बनाया। जानकारी के अनुसार, इजरायल के उत्तरी बंदरगाह शहर हाइफा में शुक्रवार को एक नौसैनिक अड्डे पर फिर से हमला किया गया है।

भारत में मुस्लिमों के साथ…Trump सरकार ने ये क्या कह दिया? RAW पर भी प्रतिबंध लगाने की कही बात

Israel Iran War(इजरायल ने हिजबुल्लाह पर किया हमला)

Viral Video:चालती बस में अचानक हार्ट अटैक से मर गया ड्राइवर, चीखने लगे यात्री, भयानक Video के बीच में आया ‘भगवान का रूप’

अब तक 43,391 फिलिस्तीनी मारे गए

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, 7 अक्टूबर, 2023 से अब तक गाजा में इजरायल के नरसंहार में कम से कम 43,391 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है और घायलों की संख्या 102,347 हैं। यरुशलम के एक अपार्टमेंट में आग लगने से करीब 70 साल की एक महिला की हालत गंभीर है। मैगन डेविड एडोम के मुताबिक, महिला पूर्वी यरुशलम के नेवे याकोव इलाके में लीह गोल्डबर्ग स्ट्रीट पर अपने घर में बेहोशी की हालत में मिली। आईडीएफ का कहना है कि उसने उत्तरी गाजा पट्टी में चल रहे अपने ग्राउंड ऑपरेशन का विस्तार बेत लाहिया शहर तक कर दिया है। 

Salman Khan को 5 करोड़ की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सामने आई पहचान तो उड़ गए होश

इजरायली सेना का हमला जारी 

लेबनान में इजरायली सेना का हमला जारी है। अब तक 100 से ज्यादा आतंकी ठिकाने नष्ट किए जा चुके हैं। बुधवार को लेबनान में इजरायली हमले में 20 से ज्यादा लोग मारे गए थे। बुधवार यानी 6 नवंबर को हिजबुल्लाह भी लगातार इजरायल पर हमले कर रहा है। बुधवार को लेबनान से तेल अवीव की ओर करीब 170 रॉकेट दागे गए। इनमें से एक रॉकेट सेंट्रल इजरायल में भी गिरा।

‘दारू पीबई…दामाद के ठेंगा देबई’, 7 करोड़ जीत कर ‘रानी आंटी’ करेंगी ऐसे-ऐसे काम, वीडियो देखकर लोट-पोट हो जाएंगे!

Tags:

Ali Khameneibenjamin netanyahuhamashezbollahIndia newsindianewsInternational News in Hindilatest in india newsWorld News In Hindiइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue