Hindi News / International / Israeli Currency In India 25000 Israeli Shekels Will Be Equivalent To 579000 Indian Rupees In India

25,000 इजरायली शेकेल की भारत में कितनी होगी कीमत? जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Israeli Currency In India: इजरायल में काम करने या काम पर जाने वाले लोगों के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण जानकारी है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि 25,000 इजरायली शेकेल के बदले भारत में 5,79,000 भारतीय रुपये मिलेंगे।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Israeli Currency In India: इजरायल और भारत के बीच बढ़ते आर्थिक संबंधों के बीच रोजगार के क्षेत्र में भी नए अवसर खुल रहे हैं। हाल ही में इजरायल ने 10,000 भारतीय निर्माण मजदूरों को भर्ती करने की इच्छा जताई है, जिससे कई लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि वहां की कमाई भारत में कितनी होगी। आइए जानते हैं इजरायल में 25,000 शेकेल कमाने का क्या मतलब होता है।

21 मार्च 2025 तक के एक्सचेंज रेट के हिसाब से

  • 1 इजरायली शेकेल = 23.16 भारतीय रुपये
  • इस हिसाब से 25,000 शेकेल = 25,000 × 23.16 = 5,79,000 भारतीय रुपये हर महीने

कितनी होगी सैलरी?

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल ने 10,000 भारतीय कंस्ट्रक्शन वर्करों और 5,000 केयरगिवर्स को हायर करने के लिए भारत से कॉन्टैक्ट किया है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव को नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन संभालेगी। बतातें चलें कि, ऑफर की गई सैलरी 1.92 लाख रुपये महीना (करीब 8,300 शेकेल) है, जो आपके बताए 25,000 शेकेल से कम है। ये डिफरेंस कई फैक्टर्स पर डिपेंड कर सकता है।

अमीर शेख क्यों नहीं बचा पा रहे अपनी शादी? निकाह के 24 घंटे के भीतर पत्नियां दे रही हैं तलाक!

Israeli Currency In India (25000 इजरायली शेकेल की भारत में कितनी कीमत होगी)

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, हाई स्किल पोजिशन या मोर एक्सपीरियंस्ड वर्करों के लिए सैलरी ज्यादा हो सकती है। मैनेजरियल या स्पेशल टेक्निकल रोल की पेमेंट ज्यादा हो सकती है। इजरायल -गाजा कॉन्फ्लिक्ट के कारण सैलरी में बदलाव आ सकता है।

लड़कियों को बहला-फुसलाक लाता फिर अलग-अलग होटलों में…पहाड़गंज में बड़े सेक्स रैकेट का हुआ भंडाफोड़, 23 लड़कियां को चंगुल से छुड़वाया

इजरायल में काफी महंगी है लाइफस्टाइल

इजरायल में 25,000 शेकेल (5.79 लाख रुपये) पाने वाला आदमी वहां एक मिडिल क्लास लाइफ जी सकता है, जबकि भारत में ये अमाउंट काफी हाई कंसिडर की जाएगी। हालांकि, इजरायल में लिविंग कॉस्ट भारत से बहुत ज्यादा है। इजरायल में हाउसिंग भारत से 3-4 गुना मोर एक्सपेंसिव है। फूड आइटम्स और डेली यूज की चीजें भी काफी महंगी हैं। हेल्थकेयर और अदर सर्विसेज के खर्चे भी हाई हैं। इस वजह से, परचेजिंग पावर के बेसिस पर 25,000 शेकेल इजरायल में जो लाइफस्टाइल देते हैं, उसके लिए भारत में अप्रॉक्सिमेटली 2-2.5 लाख रुपये मंथली इनकम इनफ सफिशिएंट हो सकती है।

टैक्स और सेविंग का इम्पैक्ट

अगर हम इजरायल में इनकम टैक्स की बात करें तो वहां भारत के मुकाबले इनकम टैक्स रेट्स भारत से हायर हैं। 25,000 शेकेल की मंथली इनकम पर अराउंड 20-30% टैक्स लग सकता है, जबकि भारत में सिमिलर परचेजिंग पावर वाली इनकम पर टैक्स बर्डन लोअर होगा। माइग्रेंट वर्कर्स अक्सर अपनी मोस्ट सैलरी को सेव करके अपने होम कंट्री भेजते हैं, इसलिए इजरायल में काम करके भारत में इन्वेस्ट करना फाइनेंशियली बेनिफिशियल हो सकता है। इजरायल में 25,000 शेकेल की मंथली इनकम का डायरेक्ट कनवर्जन भारत में अराउंड 5.79 लाख रुपये है। हालांकि, परचेजिंग पावर के हिसाब से इसकी रियल वैल्यू भारत में अप्रॉक्सिमेटली 2-2.5 लाख रुपये पर मंथ के इक्विवेलेंट होगी।

पार्क में पेड़ से लटका मिला युवक-युवती का शव, देखते ही थर-थर कांपने लगा गार्ड, मंजर देख पुलिस के भी उड़ गए होश

Tags:

benjamin netanyahuIsraeli Currency In IndiaPM Modi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue