Hindi News / International / Israeli Pm Benjamin Netanyahu Is Still Wreaking Havoc On Palestinians Now He Did Something That Made Hamas Terrorists Tremble

समझौते के बावजूद भी फिलिस्तीनियों पर कहर बनकर टूट रहे Netanyahu, अब किया ऐसा काम, सुनकर थर-थर कांपने लगे हमास के आतंकी

Israel Hamas Ceasefire Latest Updates: इजराइल ने फिलिस्तीनियों द्वारा खाली किए गए घरों पर छापेमारी शुरू कर दी है। इस दौरान 14 फिलिस्तीनी मारे भी गए हैं।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Israel Hamas Ceasefire Latest Updates: इजराइल ने फिलिस्तीनियों द्वारा खाली किए गए घरों पर छापेमारी शुरू कर दी है। इस दौरान कई फिलिस्तीनी मारे भी गए हैं। इजराइल का कहना है कि, वह वहां आतंकियों के छिपे होने के संदेह में यह अभियान चला रहा है। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इस दौरान 14 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, शिविर छोड़ने को मजबूर हुए फिलिस्तीनी अपना दर्द बयां कर रहे हैं। उत्तरी वेस्ट बैंक में जेनिन के दक्षिण में कबातिया में एक वाहन को निशाना बनाकर किए गए इजराइली हवाई हमले में शुक्रवार को दो फिलिस्तीनी मारे गए।

जेनिन के गवर्नर ने क्या कहा?

जेनिन के गवर्नर कमाल अबू अल-रब ने कहा कि शहर के मेडिकल कॉम्प्लेक्स के पास एक इजराइली ड्रोन ने वाहन पर हमला किया। हमले में वाहन पूरी तरह जल गया। उन्होंने पीड़ितों की पहचान महमूद कामिल और हामूद जकरनेह के रूप में की। इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने हमले की पुष्टि की और कहा कि यह पिछले चार दिनों से उत्तरी वेस्ट बैंक में आतंकवाद विरोधी अभियान का हिस्सा था। इस अभियान में आईडीएफ, इजराइल सुरक्षा एजेंसी और सीमा पुलिस बल शामिल थे। अबू अल-रब ने कहा कि इन मौतों के साथ, जेनिन में बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान की शुरुआत के बाद से इजरायली सेना द्वारा मारे गए फिलिस्तीनियों की संख्या 14 हो गई है। 

Video : अमेरिका में नहीं थम रहे विमान हादसे,  मिनेसोटा में घर पर गिरा छोटा प्लेन, सभी के मारे जाने की आक्षंका

Israel Hamas Ceasefire Latest Updates (इजरायल ने फिलिस्तीनियों के घरों पर की छापेमारी)

डांसर की कातिलाना अदा को देखकर अपने आप को रोक नहीं पाया शख्स, मंच पर चढ़कर करने लगा ये काम, फिर पत्नी ने गुस्से में…

इजरायली सेना ने शुरू किया ये अभियान

आपको बता दें कि, इजरायली सेना ने मंगलवार को आतंकवादी समूहों को खत्म करने और वेस्ट बैंक में सैन्य नियंत्रण बनाए रखने के लिए आयरन वॉल नामक एक अभियान शुरू किया। अक्टूबर 2023 से वेस्ट बैंक में तनाव बढ़ गया है, जब गाजा में इजरायल और हमास के बीच युद्ध छिड़ गया था। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, तब से वेस्ट बैंक में इजरायली सेना और फिलिस्तीनी सशस्त्र समूहों के बीच झड़पों में 800 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं।

कैदियों की दूसरी अदला-बदली हुई पूरी

इजरायल और हमास के बीच गाजा युद्धविराम समझौते के तहत कैदियों की दूसरी अदला-बदली पूरी हो गई है। हमास ने गाजा में पकड़ी गई चार महिला सैनिकों को रिहा कर दिया है। वहीं, इजरायल की जेलों से 200 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया गया है। इजरायली सेना ने कई पूर्व फिलिस्तीनी कैदियों के घरों पर भी छापेमारी की है। इस बीच, वेस्ट बैंक के जेनिन में हुए हमले में दो साल के बच्चे की मौत हो गई। इजरायली सेना ने बयान जारी कर कहा है कि वह मामले की जांच करेगी।

विराट कोहली-रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज जो न कर पाए, वो 22 साल के इस भारतीय ने कर दिखाया, न टूट पाने वाले रिकॉर्ड को किया अपने नाम!

Tags:

benjamin netanyahuIsrael Hamas Ceasefire Latest updates
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue