Hindi News / International / Israeli Soldiers Trampled The Bodies Of Palestinians With Their Shoes Threw Them From The Roof Idf Reacts On This Viral Video

इजरायली सैनिकों का दिखा अमानवीय चेहरा, फिलिस्तीनियों के शवों के साथ किया ये घिनौना काम

West Bank Viral Video वेस्ट बैंक के कबातिया शहर में इजराइली सैनिकों द्वारा तीन शवों को इमारत से फेंकने का एक वीडियो सामने आया है, जो एक पत्रकार द्वारा साझा किया गया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सैनिक शवों को पैरों से धकेलते हुए नजर आ रहे हैं।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), West Bank Viral Video: वेस्ट बैंक के कबातिया शहर में इजराइली सैनिकों द्वारा तीन शवों को इमारत से फेंकने का एक वीडियो सामने आया है, जो एक पत्रकार द्वारा साझा किया गया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सैनिक शवों को पैरों से धकेलते हुए नजर आ रहे हैं। इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने इस कृत्य को अपने मूल्यों के खिलाफ बताया है और कहा है कि वे इसकी गंभीरता को समझते हैं। इसके अलावा उन्होंने जांच की भी घोषणा की है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग खूब भड़क रहे हैं।

क्या है पूरा मामला? 

गुरुवार को इजराइली सेना ने कबातिया में एक ऑपरेशन के दौरान चार आतंकवादियों को मारने का दावा किया था। हालांकि शवों की पहचान अभी तक नहीं हुई है। इस घटना के बाद फिलिस्तीनी अधिकार संगठन अल-हक के डायरेक्टर शवान जबारिन ने कहा कि ऐसा व्यवहार क्रूरता का प्रतीक है और उन्होंने संदेह जताया कि इजराइली सैनिकों को इस मामले में कोई गंभीर सजा मिलेगी। लेकिन इस मामले में उन सैन्य कर्मियों पर कार्रवाई होगी। इसका अंदाजा कम ही लग रहा है। कार्रवाई होगी या नहीं ये तो आने वाले वक्त में पता चलेगा। 

अश्लील वीडियोज बनाने वाली इस हसीना के पीछे लड़ गए दो मुस्लिम संगठन, Trump के महल तक पहुंचेगी बम धमाकों की गूंज, जानें कौन है ये ‘अडल्ट स्टार’?

West Bank Viral Video ( इजरायली सैनिकों का घिनौना काम)

इंस्टाग्राम पर रील देखकर लापता मां की मिली जानकारी, फिर हुआ कुछ ऐसा…

क्या कहता है अंतराष्ट्रीय कानून? 

अंतर्राष्ट्रीय कानून के अनुसार युद्ध में किसी भी मृतक का अपमान करना गलत माना जाता है। यदि वीडियो सही साबित होता है, तो यह अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन होगा। इससे पहले भी इजराइली सैनिकों पर आरोप लग चुका है कि वे शवों को युद्ध स्थलों पर छोड़ देते हैं या अपने साथ इजराइल ले जाते हैं। इससे पहले एक अन्य घटना में जून में वेस्ट बैंक के जेनिन में एक घायल फिलिस्तीनी को इजराइली सेना की जीप के आगे बांधकर घुमाने का वीडियो भी वायरल हुआ था। ऐसे कई मामले हैं, जिनमें इजराइली सैनिकों पर फिलिस्तीनियों के प्रति अपमानजनक व्यवहार करने के आरोप लगे हैं। हालांकि इजराइली सेना ने जांच का आश्वासन दिया है। 

पंजाब में बड़े ड्रग्स रैकेट का हुआ भंडाफोड़, पाकिस्तान से हो रही थी तस्करी, पुलिस की शुरूआती जांच में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

Tags:

International NewsIsrael Hamas WarIsrael-Palestine conflictIsraeli soldierslatest newsworld newsWorld News In Hindiइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue