ADVERTISEMENT
होम / विदेश / बार-बार मरके जिंदा हो रहा ये शख्स बनेगा Israel का काल? घबरा कर अंधेरे में तीर चला रहा यहूदी देश

बार-बार मरके जिंदा हो रहा ये शख्स बनेगा Israel का काल? घबरा कर अंधेरे में तीर चला रहा यहूदी देश

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : September 24, 2024, 3:54 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

बार-बार मरके जिंदा हो रहा ये शख्स बनेगा Israel का काल? घबरा कर अंधेरे में तीर चला रहा यहूदी देश

याह्या सिनवार

India News (इंडिया न्यूज), Israel Hamas War: गाजा में चल रहे युद्ध के बीच हमास नेता याह्या सिनवार को लेकर बड़ी खबर आ रही है, जिसमें कहा गया है कि हमास प्रमुख की संभवतः इजरायली हमले में मौत हो गई है। इजरायली मीडिया रिपोर्ट्स में रविवार को कहा गया कि इजरायल इस संभावना की जांच कर रहा है कि हमास नेता याह्या सिनवार हाल ही में हुए हवाई हमले में मारा गया है। इजरायली अखबार बेन कैस्पिट ने बताया है कि यह जांच सैन्य खुफिया जानकारी के आधार पर की जा रही है।

जांच में जुटी खुफिया टीम ने क्या कहा? 

मामले को लेकर जांच में जुटी खुफिया जानकारी के मुताबिक, सिनवार गाजा में IDF ऑपरेशन के दौरान मारा गया। कैस्पिट ने मामले से जुड़े एक सूत्र के हवाले से कहा कि, ‘अतीत में कई बार ऐसा हुआ है जब वह गायब हो गया और हमें लगा कि वह मर गया है, लेकिन वह फिर से दिखाई दिया।’ इजरायली पत्रकार बराक रविद ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि यरुशलम के पास ऐसी कोई खुफिया जानकारी नहीं है जो हमास नेता की मौत के बारे में बताती हो।

‘घुसपैठिए हमारी बेटियों से शादी कर रहे हैं और फिर…’, अमित शाह ने खोली Bangladesh की पोल, Yunus को दे डाली ये बड़ी सजा?

इजरायल ने गाजा में चलाया था ऑपरेशन

रविद ने एक इजरायली अधिकारी के हवाले से कहा कि, ‘ये सभी उम्मीदें और अनुमान हैं, जो इस तथ्य पर आधारित हैं कि हाल के हफ्तों में सिनवार से संपर्क नहीं किया गया है।’ याह्या सिनवार को पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए बड़े आतंकी हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है। इस हमले में 1200 से ज्यादा इजरायली मारे गए थे, जबकि 254 को हमास के आतंकियों ने अगवा कर गाजा ले गए थे। इस हमले के बाद इजरायल ने गाजा में बड़ा ऑपरेशन चलाया था।

क्या सिनवार अभी भी जिंदा है?

वाल्ला न्यूज वेबसाइट ने बताया है कि इजरायल की आंतरिक खुफिया एजेंसी शिन बेट ने इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है और उसका मानना ​​है कि सिनवार जिंदा है। जेरूसलम पोस्ट के मुताबिक, आईडीएफ ने रविवार को कहा कि वे हमास प्रमुख याह्या सिनवार की मौत की रिपोर्ट की न तो पुष्टि कर सकते हैं और न ही खंडन कर सकते हैं। पोस्ट ने विभिन्न स्रोतों से बात की लेकिन किसी ने भी सिनवार को मारने के लिए आईडीएफ द्वारा किए गए किसी ऑपरेशन का जिक्र नहीं किया।

‘नौवीं फेल..गड़बड़ बच्चा’, Tejashwi Yadav का नाम लिए बिना किसने कह डाली ये बड़ी बात, RJD सुप्रीमो का खून खौल जाएगा?

Tags:

Hamas Chief Yahya SinwarindianewsIsrael Hamas Waryahya sinwar death

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT