संबंधित खबरें
जेल में बंद इमरान खान ने कर दिया खेला, हिल गई पाकिस्तान सरकार, शाहबाज शरीफ ने…
क्रिसमस से पहले ब्राजील में मची तबाही, मंजर देख कांप जाएंगी रूहें, कई लोगों की मौत
'यह यात्रा ऐतिहासिक थी…' जानें PM Modi के कुवैत यात्रा कैसे रही खास
रूस ने चलाया ऐसा ब्रह्मास्त्र, धुआं-धुआं हो गया यूक्रेनी सेना का तेंदुआ टैंक, वीडियो देख थर-थर कांपने लगे जेलेंस्की
सीरिया में विद्रोही संगठन करेंगे ये काम, ऐलान के बाद पुरी दुनिया में मचा हंगामा…इजरायल के भी उड़े होश
अब रामायण और महाभारत पढ़ेंगे मुसलमान ? PM Modi ने कुवैत पहुंच ऐसा क्या किया सदमे में आया पाकिस्तान…गाने लगा भारतीय पीएम की गुणगान
India News (इंडिया न्यूज), Istanbul Airport: पेरिस के चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले एक विमान को इस्तांबुल हवाई अड्डे पर उतरने से पहले लैंडिंग गियर में खराबी आ गई। जिसके बाद बोइंग 767 में मौजूद यात्रियों के बीच डर का माहौल बन गया। पायलट ने मामले की जानकारी एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी, जिसके बाद विमान को एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया। फ्रंट लैंडिंग गियर नहीं होने के बावजूद बोइंग कार्गो विमान सुरक्षित रूप से उतरने में कामयाब रहा। किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ. इस संबंध में मंत्रालय की ओर से एक आधिकारिक बयान भी जारी किया गया है।
मामले को लेकर मंत्रालय ने कहा कि, विमान ने पेरिस हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। बाद में बोइंग 767 द्वारा ट्रैफिक कंट्रोल टावर को सूचित किया गया कि लैंडिंग गियर खराबी के कारण नहीं खुल रहा है। इसके बाद टावर की ओर से कर्मचारियों को मार्गदर्शन दिया गया। विमान के उतरने से पहले ही हवाईअड्डे की बचाव एवं अग्निशमन टीमों ने हादसे से निपटने की तैयारी पूरी कर ली थी। हालांकि, मंत्रालय ने यह नहीं बताया है कि विमान में क्या खराबी थी। इतना ही कहा गया है कि विमान को सुरक्षित उतार लिया गया।
A cargo plane touched down at Istanbul Airport without its nose gear—the landing gear didn't deploy when it should have. The plane's nose hit the runway, but no one was hurt. pic.twitter.com/YIrP3TEjUy
— Russian Market (@runews) May 8, 2024
बता दें कि, हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि विमान के लैंड करते ही आग की लपटें निकलने लगती हैं। धुआं निकलता भी देखा जा सकता है। विमान उतरते ही रनवे पर घिसटने लगा, जिससे आग लग गई। लेकिन सतर्क फायर ब्रिगेड ने इस पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि जिस रनवे पर विमान उतरा था उसे अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है। इसकी पुष्टि एयरपोर्ट संचालक ने की है। बोइंग कंपनी की ओर से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि बोइंग इस साल अपने प्रबंधन में बदलाव करने जा रही है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.