India News(इंडिया न्यूज),Jaishankar Russia Visit: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर इन दिनों रूस के पांच दिवसीय दौरे पर है जहां विदेश मंत्री एस जयशंकर लगातार रूप से भारत और रूस के रिश्ते को लेकर बाते कर रहे है। वहीं गुरुवार को सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी में भारतीय छात्रों के साथ संबोधन के दौरान भारत और रूस के रिश्ते पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, भारत और रूस के बीच का रिश्ता सिर्फ राजनीति या कूटनीति या अर्थशास्त्र का नहीं, यह कुछ ज्यादा ही गहरा है। इसके साथ ही जयशंकर ने कहा कि, दोनों देशों के बीच इस समझ और जुड़ाव में बुद्धिजीवियों की भूमिका और विद्वानों का योगदान महत्वपूर्ण है।
अगले 25 साल में विकसित देश बनेगा भारत
इसके साथ ही विदेश मंत्री ने कहा कि, भारत चार लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के रास्ते पर है। हम जैसा प्रयास कर रहे हैं, अगले 25 वर्षों में हम विकसित देश बन जाएंगे। विकसित देश का मतलब सिर्फ एक विकसित अर्थव्यवस्था नहीं है, यह एक ऐसा देश भी है जो अपनी परंपराओं, विरासत और संस्कृति के प्रति जागरूक, सचेत और गौरवान्वित है।
बौद्धिक जगत बदलाव ला सकता- जयशंकर
जानकारी के लिए बता दें कि, भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आगे छात्रों के साथ चर्चा में कहा कि, भारत और रूस हमेशा नए संपर्क, साझा बिंदु खोजने की कोशिश कर रहे हैं और बौद्धिक जगत बदलाव ला सकता है। हमारे संबंधों के बारे में दूसरे देश या समाज निर्णय लें, इसके बजाय हमें एक-दूसरे के बारे में प्रत्यक्ष समझ रखने की जरूरत है।
ये भी पढ़े
- Neena Singh: CISF की पहली महिला प्रमुख नीना सिंह हवाई अड्डे पर निभा रही ये बड़ी जिम्मेदारी
- Anupam Kher meets Rajnath Singh: अनुपम खेर ने राजनाथ सिंह से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई बात
- Rajasthan: इतिहास और संस्कृति का खूबसूरत प्रदर्शन, मंडावा की ओपन आर्ट गैलरी की जानें खासियत