Hindi News / International / Japan New Island Something Like This Happened After The Volcano Erupted In The Sea You Will Be Shocked To Know

Japan New Island: समुद्र में ज्वालामुखी फटने के बाद हुआ कुछ ऐसा, जानकर चौंक जाएंगे आप

India News(इंडिया न्यूज),Japan New Island:  जापान के पास के एक संमुद्र से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर कांप जाएंगे आप। जानकाारी के लए बता दें कि, समुद्र में एकाएक नया आइलैंड आमे से पूरी तरह से वजूद में आ गया है। वहीं जापान के पास समुद्र के अंदर हुए ज्‍वालामुखी विस्‍फोट […]

BY: Shubham Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज),Japan New Island:  जापान के पास के एक संमुद्र से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर कांप जाएंगे आप। जानकाारी के लए बता दें कि, समुद्र में एकाएक नया आइलैंड आमे से पूरी तरह से वजूद में आ गया है। वहीं जापान के पास समुद्र के अंदर हुए ज्‍वालामुखी विस्‍फोट हो गया। इसके साथ ही यह नया द्वीप जापान के आईवोतो द्वीप से कुछ दूरी पर है। बता दें कि, यह द्वीप 1 नवंबर को प्रशांत महासागर में फटे ज्वालामुखी के बाद बना है. आईवोतो पर इस समय जापान की नौसेना का एयरबेस है। जिसका इस्तेमाल दूसरे विश्‍व युद्ध के दौरान काफी अधिक हुआ था. पहले आईवोतो द्वीप को आईवोजीमा द्वीप भी कहा जाता था।

देखें वीडियो

 

जपान की घोषणा

जानकारी के लिए बता दें कि, जापान के मौसम विभाग के मुताबिक जिस जगह यह नया 200 मीटर का द्वीप बना है, लगभग इसी क्षेत्र पर साल 1986 में भी ज्‍वालामुखी विस्‍फोट के बाद एक द्वीप बना था। जहां कुछ सालों के बाद इस द्वीप को समुद्र खुद ब खुद ही निगल गया था। इससे पहले भी जापान में इस तरह की घटनाएं कई बार होती रही हैं। इसके साथ आपको बता दें कि, एक स्‍टडी के दौरान जापान के आसपास सात हजार नए आइलैंड खोजे जा चुके हैं।

जपानी सैनिक का बयान

इसके साथ ही इस मामले की जानकारी देते हुए जापानी नौसैनिकों ने कहा कि, उन्होंने आईतोवो द्वीप पर रहते हुए समुद्र में एक जोरदार धमाका होते हुए देखा। उनकी आंखों के सामने ही ज्‍वालामुखी के लावे से यह द्वीप तैयार हो गया। जिसके बाद वहां के मौसम विभाग ने बताया कि, आईवोतो द्वीप के करीब के क्षेत्र में बीते महीने 21 अक्टूबर से ही भूकंप के हल्के झटके महसूस किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़े

Tags:

International NewsInternational News in Hindijapan newsworld newsWorld News In Hindiworld news today
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue