India News (इंडिया न्यूज़) Jhanvi Kundla Murder: इसी साल 23 जनवरी को अमेरिका के सिएटल शहर में पुलिस की गाड़ी से टक्कर के बाद भारतीय छात्रा जाह्नवी कुंडला की मौत हो गई थी। अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है।हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें पुलिस द्वारा जाह्नवी कुंडला को टक्कर मारते हुए दिखाया गया है,और उसमे पुलिसकर्मी को फोन करके हंसते और मजाक उड़ाते हुए सुना जा सकता है। वीडियो सामने आने के बाद सिएटल पुलिस के यूनियन लीडर के खिलाफ जांच शुरू हुई।
सोमवार को सिएटल पुलिस विभाग ने अधिकारी जेनियल ऑडिरेर के बॉडी कैमरे का वीडियो फुटेज जारी किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब यह घटना घटी तब ऑडिरेर ने अपना बॉडी कैमरा ऑन रखा हुआ था।इस वीडियो में आप सिएटल पुलिस अधिकारी गिल्ड के उपाध्यक्ष केविन डेव को गाड़ी चलाते हुए देख सकते हैं। पुलिस ने बताया कि पुलिसकर्मी वाहन चलाते समय फोन कॉल में व्यस्त था। वीडियो में गाड़ी चलाते समय उसे किसी से फोन पर बात करते सुना गया।केविन डेव ने गिल्ड के अध्यक्ष माइक सोलन से फोन पर बात करते हुए कहा कि वह मृत हो गई है। इस दौरान वह हस्तें हुए भी नजर आए । पीड़िता की ओर देखकर पोलिसकर्मी ने कहा कि यह एक आम लड़की है। उसकी कुछ खास कीमत नहीं है।
वीडियो के अंत में उसे हंसते हुए यह कहते सुना गया कि हां 11 हजार डॉलर का एक चेक लिखो। वह 26 साल की है, उसकी कीमत सीमित है। ऑडिरेर ने कहा कि 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार चल रही थीं। हालाँकि, जांच में सामने आया कि डेव कार 119 किमी प्रति घंटे की गति से चला रहे थे। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की नए सिरे से जांच कर रही है। सिएटल सामुदायिक पुलिस आयोग (सीपीसी) ने वीडियो में हो रही बातचीत को ‘चौंकाने वाली और असंवेदनशीलता’ बताया है। वीडियो जांच के लिए पुलिस जवाबदेही कार्यालय (ओपीए) में भेजा गया है।बता दें कि इसी साल 23 जनवरी को साउथ लेक यूनियन में डेक्सटर एवेन्यू नॉर्थ और थॉमस स्ट्रीट की पुलिस कार ने जाह्नवी को टक्कर मार दी थी। घटना के बाद जाह्नवी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज़),UP Crime: उत्तर प्रदेश के बागपत में एक शख्स की डीजे पर…
Solution Of Heel Crack: केला और शहद का पेस्ट आपकी एड़ियों को गहराई से पोषण…
Husband Cheating Wife: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है।…
India News (इंडिया न्यूज), By Election Result: केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा की जीत पर मुख्यमंत्री…
India News(इंडिया न्यूज़),Manorama Devi Biography: बिहार उपचुनाव 2024 की लहर थम गई है। बीते शनिवार…
Maharashtra Leader of Opposition: अब महा विकास अघाड़ी में शामिल कोई भी पार्टी महाराष्ट्र विधानसभा…