होम / Jhanvi Kundla Murder : पुलिस कार की टक्कर से भारतीय छात्रा की मौत, मजाक करते दिखें पुलिसकर्मी, कैमरे में हुआ रिकॉर्ड

Jhanvi Kundla Murder : पुलिस कार की टक्कर से भारतीय छात्रा की मौत, मजाक करते दिखें पुलिसकर्मी, कैमरे में हुआ रिकॉर्ड

Itvnetwork Team • LAST UPDATED : September 13, 2023, 6:36 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़) Jhanvi Kundla Murder: इसी साल 23 जनवरी को अमेरिका के सिएटल शहर में पुलिस की गाड़ी से टक्कर के बाद भारतीय छात्रा जाह्नवी कुंडला की मौत हो गई थी। अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है।हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें पुलिस द्वारा जाह्नवी कुंडला को टक्कर मारते हुए दिखाया गया है,और उसमे पुलिसकर्मी को फोन करके हंसते और मजाक उड़ाते हुए सुना जा सकता है। वीडियो सामने आने के बाद सिएटल पुलिस के यूनियन लीडर के खिलाफ जांच शुरू हुई।

जेनियल ऑडिरेर के बॉडी कैमरे का वीडियो फुटेज वायरल

सोमवार को सिएटल पुलिस विभाग ने अधिकारी जेनियल ऑडिरेर के बॉडी कैमरे का वीडियो फुटेज जारी किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब यह घटना घटी तब ऑडिरेर ने अपना बॉडी कैमरा ऑन रखा हुआ था।इस वीडियो में आप सिएटल पुलिस अधिकारी गिल्ड के उपाध्यक्ष केविन डेव को गाड़ी चलाते हुए देख सकते हैं। पुलिस ने बताया कि पुलिसकर्मी वाहन चलाते समय फोन कॉल में व्यस्त था। वीडियो में गाड़ी चलाते समय उसे किसी से फोन पर बात करते सुना गया।केविन डेव ने गिल्ड के अध्यक्ष माइक सोलन से फोन पर बात करते हुए कहा कि वह मृत हो गई है। इस दौरान वह हस्तें हुए भी नजर आए । पीड़िता की ओर देखकर पोलिसकर्मी ने कहा कि यह एक आम लड़की है। उसकी कुछ खास कीमत नहीं है।

जाह्नवी की हत्या के मांगे 11 हजार डॉलर

वीडियो के अंत में उसे हंसते हुए यह कहते सुना गया कि हां 11 हजार डॉलर का एक चेक लिखो। वह 26 साल की है, उसकी कीमत सीमित है। ऑडिरेर ने कहा कि 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार चल रही थीं। हालाँकि, जांच में सामने आया कि डेव कार 119 किमी प्रति घंटे की गति से चला रहे थे। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की नए सिरे से जांच कर रही है। सिएटल सामुदायिक पुलिस आयोग (सीपीसी) ने वीडियो में हो रही बातचीत को ‘चौंकाने वाली और असंवेदनशीलता’ बताया है। वीडियो जांच के लिए पुलिस जवाबदेही कार्यालय (ओपीए) में भेजा गया है।बता दें कि इसी साल 23 जनवरी को साउथ लेक यूनियन में डेक्सटर एवेन्यू नॉर्थ और थॉमस स्ट्रीट की पुलिस कार ने जाह्नवी को टक्कर मार दी थी। घटना के बाद जाह्नवी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई।

 

Also Read:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT