इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
आगामी 24 सितंबर को क्वाड समूह की होनी वाली बैठक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी की यात्रा पर जाएंगे। व्हाइट हाउस ने सोमवार रात क्वाड बैठक की पुष्टि करते हुए कहा कि ‘अमेरिकी राष्ट्रपति जोसेफ आर बाइडन जूनियर 24 सितंबर को क्वाड नेताओं के सम्मेलन की मेजबानी पहली बार व्हाइट हाउस में करेंगे। राष्ट्रपति बाइडन ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन, भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और जापान के पीएम योशिहिडे सुगा का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।’ कोरोनाकाल में यह व्यक्तिगत उपस्थिति वाला पहला क्वाड सम्मेलन होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी की पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ आमने-सामने मिलेंगे
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 25 सितंबर को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 76वें सत्र के एक उच्च स्तरीय खंड को भी संबोधित करने का कार्यक्रम है, वॉशिंगटन में पीएम मोदी की राष्ट्रपति बाइडेन और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्काट मॉरिसन की अलग द्विपक्षीय वार्ता होने की उम्मीद है, पीएम मोदी और बाइडेन की द्विपक्षीय बैठक व्हाइट हाउस में 23 सितंबर को होने की उम्मीद है, जनवरी में बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों नेता डिजिटल माध्यम से कई बार बात कर चुके हैं,
will soon meet face to face: जो बाइडेन और PM मोदी
बाइडेन का यह पहला क्वाड सम्मेलन है और वह इसे ऐतिहासिक बनाना चाहेंगे। भारत कोविड-19 से लड़ाई में अमेरिकी सहयोग चाहता है जबकि जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर बाइडेन प्रशासन का जोर है। साइबर सुरक्षा और उदीयमान टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सहयोग चारों क्वाड देशों के लिए साझा हित का मामला है। भारत इस शिखर बैठक में उन्नत टेक्नोलॉजी के आदान-प्रदान के लिए बुनियादी सहमति का लक्ष्य लेकर चल रहा है।