संबंधित खबरें
दुनिया भर अचानक ठप हो गया ChatGPT, सोशल मीडिया पर मचा हंगा
दुनिया भर में जंग…पर लोगों ने चुना प्यार, 2024 में इस देश में घूमने गए सबसे ज्यादा लोग, भारत की आबादी जितनी लोगों ने की यात्रा
इधर भारत मनाएगा गणतंत्र दिवस उधर जयशंकर के दूत चीन में करेंगे ये काम, हिन्दुस्तान के इस मास्टर प्लान से जल गया पाकिस्तान
कौन है वो नर्स जिसकी वजह से ट्रंप ने पूरी दुनिया से की खिलाफत! किया इतना बड़ा फैसला, दुनिया भर में मचा हंगामा
अफगानिस्तान में एक बार फिर पैर पसार रहा है दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकी संगठन,चीनी लोगों के साथ की ऐसी क्रूरता, मंजर देख कांप गए लोग
भारत को लूटने वालों की पैंट ढीली करने गए थे PM Modi के जिगरी दोस्त, हो गई एक गलती…मायूस होकर लौटा खूंखार तानाशाह
इंडिया न्यूज, Washington News (Joe Biden Fell From The Bicycle):
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन साइकिल से गिर गए। हालांकि उन्होंने हेल्मेट पाया हुआ था और उन्हें चोट भी नहीं आई है। साइकिल से गिरने के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन स्वयं उठे और बोले कि वे ठीक हैं। जानकारी के मुताबिक 79 साल के जो बाइडेन डेलावेयर राज्य के रेहोबोथ बीच पर वीकेंड ट्रिप मनाने अपनी पत्नी जिल बाइडेन के साथ पहुंचे थे। यहां वे साइकिल राइडिंग का लुत्फ उठा रहे थे।
इस दौरान उनके कई समर्थक भी रेहोबोथ बीच के केप हेनलोपेन स्टेट पार्क पर पहुंचे थे। यहां वे साइकिल चला रहे थे। जैसे ही वो रुकने लगे तो एकाएक उनका संतुलन बिगड़ गया। इसका वीडियो भी ट्वीटर पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही वे साइकिल से उतरने लगे तो उनका बाइकिंग शू साइकिल के पैडल में फंस गया था जिससे बाइडेन का संतुलन बिगड़ गया और वे एकाएक नीचे गिर पड़े। इस दौरान उनके साथ चल रहे सिक्यूरिटी स्टाफ ने उठने में उनकी मदद की। इस हादसे में उन्हें कोई चोट नहीं आई है। उठने के बाद बाइडेने बोले- मैं अच्छा हूं।
जैसे ही ये घटना हुई, जो बाइडेन की सुरक्षा में तैनात गार्ड्स ने तुरंत घेरा बना लिया। घटना के बाद जब बाइडेन से आसपास खड़े सुरक्षा गार्ड्स ने पूछा कि वे साइकिल से कैसे गिर गए तो उन्होंने साइकिल के पैडल पर अपना पैर रखा और बोले कि मेरा पैर फंस गया था।
Here’s footage I took of President @JoeBiden falling over on his bike this morning in Rehoboth. pic.twitter.com/hCt1af0pFU
— Nikki Schwab (@NikkiSchwab) June 18, 2022
इस दौरान बाइडेन ने कुछ समय तक अपने समर्थकों और मीडिया से बात की। बाद में व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया जैसा कि राष्ट्रपति ने बताया कि साइकिल से उतरते समय उनका शू साइकिल के पैडल में फंस गया था जिससे उनका बैलेंस बिगड़ गया। फिलहाल बाइडेन ठीक हैं। उन्हें किसी भी मेडिकल हेल्म की जरूरत नहीं पड़ी।
बता दें कि पिछले महीने भी बाइडेन आफिशियल प्लेन एयरफोर्स वन की सीढ़ियों पर चढ़ते समय गिरते-गिरते बचे थे। इससे पहले भी कई बार उनका पैर लड़खड़ा चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल अटलांटा में बाइडेन को प्लेन की सीढ़ी पर 3 बार लड़खड़ा गए थे। बाद में बाइडेन ने कहा कि तेज हवा के कारण ये घटना हुई।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.