India News (इंडिया न्यूज),Justin Trudeau:भारत को धमकी देने वाले कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इस समय डोनाल्ड ट्रंप के दोस्त और मशहूर कारोबारी एलन मस्क के निशाने पर हैं। लेकिन बुधवार को मस्क ने उन्हें इस तरह से बेइज्जत किया जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। दरअसल, खबर फैल रही है कि ट्रंप सत्ता में आते ही कनाडा पर हमला कर देंगे और उसे अपने कब्जे में ले लेंगे। इस पर जस्टिन ट्रूडो ने अपनी प्रतिक्रिया दी। फिर क्या, मस्क ने ट्रूडो को घेरते हुए कहा- चिंता मत करो, अब तुम कनाडा के गवर्नर नहीं हो।
जस्टिट्रूडो ने एक्स पर लिखा, ‘इसकी कोई संभावना नहीं है कि कनाडा अमेरिका का हिस्सा बन जाएगा। दोनों देशों के मजदूर और समुदाय एक-दूसरे के सबसे बड़े व्यापारिक और सुरक्षा साझेदार हैं।’ मस्क ने इसी लाइन को पकड़ लिया। एलन मस्क ने ट्रूडो का मजाक उड़ाते हुए लिखा, लड़की, तुम अब कनाडा की गवर्नर नहीं हो, इसलिए तुम जो भी कहो, कोई फर्क नहीं पड़ता। मस्क का यह कमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
Justin Trudeau
इसके कुछ देर बाद मस्क ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप वायलिन बजाते नजर आ रहे हैं और नीचे जस्टिन ट्रूडो गिड़गिड़ाते नजर आ रहे हैं। एक दिन पहले ट्रंप ने कहा था कि कनाडा को अमेरिका में शामिल हो जाना चाहिए। हालांकि, उन्होंने इस बात से इनकार किया कि अमेरिका कनाडा को अमेरिका में शामिल करने के लिए सेना का इस्तेमाल करेगा। उन्होंने यह जरूर कहा कि सेना की जगह अर्थव्यवस्था को झटका लगेगा। कुछ दिन पहले ट्रंप ने ट्रूडो को कनाडा का गवर्नर बताया था।
There isn’t a snowball’s chance in hell that Canada would become part of the United States.
Workers and communities in both our countries benefit from being each other’s biggest trading and security partner.
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) January 7, 2025
There isn’t a snowball’s chance in hell that Canada would become part of the United States.
Workers and communities in both our countries benefit from being each other’s biggest trading and security partner.
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) January 7, 2025
दो दिन पहले जब जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा के पीएम पद से इस्तीफा दिया तो मस्क ने यह लिखकर आग में घी डालने का काम किया कि महान लोगों की वापसी का जश्न मनाया जाना चाहिए। मस्क ने लिखा, ट्रंप जीत गए। ट्रूडो ने इस्तीफा दे दिया। मर्दानगी वापस आ गई है। सही समय पर महान लोग उभर रहे हैं। हमें उनकी जरूरत पड़ने वाली है। ट्रूडो ने अपने लिबरल पार्टी के भीतर बढ़ते असंतोष के कारण इस्तीफा देने का फैसला लिया था।
‘लोकसभा चुनाव तक के लिए ही था INDIA अलायंस’, जानें तेजस्वी यादव ने क्यों कही ये बात?