India News (इंडिया न्यूज़) Karima Baloch Murder Case: जस्टिन ट्रूडो हत्याकांड ने एक तरफ जहाँ देश को झंझोड़कर रख दिया है तो ठीक दूसरी टरफ उसी को लेकर अब कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं। वहीं आपको बता दें कनाडा के पीएम ट्रूडो ने भी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत का हाथ होने की आशंका जताई है। साथ ही उन्होंने शक के संदेह में एक टॉप भारतीय डिप्लोमैट को निष्कासित कर दिया है। दूसरी तरफ आपको ये भी बता दें की अपने बयान की वजह से कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो चौतरफा घिरते हुए भी नजर आ रहे हैं। अब उनके ही देश के लोग उनके ऊपर सवाल खड़े कर रहे हैं। उन्हीं सवालो में सबसे बड़ा सावल है….. करीमा बलूच को मारने वाले है कौन?
क्या है पूरा मामला?
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की रहने वाली करीमा बलूच 37 साल की मानवाधिकार कार्यकर्ता थी। उन्होंने बलूचिस्तान की आजादी के लिए अपनी अहम भूमिका निभाई थी। जिसकी वजह से उन्हें कनाडा में रहना पड़ा था। दिसंबर 2020 में करीमा की हत्या कनाडा में हुई और उसकी लाश को टोरंटो की एक नदी में फेक दिया गया था। बता दें उनकी मौत की गुत्थी आज तक सुलझ नहीं पायी है। ये मर्डर मिस्ट्री आज तक एक रहस्य ही है, जिसे अब तक सुलझाया नहीं गया है।
करीमा के पति हैदर ने जताया हत्या का शक
आपको बता दें करीमा के पति हैदर ने पुलिस को बताया की करीमा कभी भी आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकती थी। वो बहुत ही हिम्मत वाली थी। साथ ही उसके पति ने पुलिस को ये भी बताया की उन्हें पाकिस्तान की सेना पर शक है। हैदर ने बताया कि करीमा को लगातार पाकिस्तान सेना से धमकियां मिल रहीं थीं। और हत्या से कुछ दिन पहले कुछ लोग उसका पीछा भी कर रहे थे।
करीमा को बीबीसी ने 100 प्रभावशाली महिलाओं में किया था शामिल
बता दें की करीमा ने बलूचिस्तान की आजादी के लिए काफी सक्रिय भूमिका निभाई थीं और वो बलूच छात्र संगठन की पहली अध्यक्ष भी थीं। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान सेना के अत्याचारों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आवाज़ भी उठाई थी। और उनके इसी बहादुरी की वजह से बीबीसी ने साल 2016 की 100 सबसे प्रेरणादायक और प्रभावशाली महिलाओं में करीमा के नाम को शामिल किया था।
Also Read:
- Nari Shakti Vandan Adhiniyam: ‘यह शुभ कार्य मेरे भाग्य…
- Elon Musk: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ इस्तेमाल करने पर देना होगा पैसा? जानें मस्क ने क्या कहा