संबंधित खबरें
सीरिया के बाद इस मुस्लिम देश में मची तबाही, मंजर देख कांप गए मुसलमान, मौत के आकड़े जान उड़ जाएगा होश
कुवैत में पीएम मोदी को ऐसा क्या मिला जिससे दुश्मनों की उड़ी होश, 20वीं बार कर दिखाया ऐसा कारनामा..हर तरफ हो रही है चर्चा
दुनिया की सबसे महंगी करेंसी डॉलर नहीं, इस इस्लामिक देश की मुद्रा का पूरी दुनिया में बजता है डंका, वजह जान फटी रह जाएंगी आंखें
PM Modi के मजबूत नेतृत्व के सामने झुकी अमेरिका, बदलना पड़ा ये कानून, मुंह ताकते रह गए जिनपिंग-शहबाज
न अमेरिका, न यूरोप, 1 टीवी शो की वजह से रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ गई जंग, वो एक्टर जो आगे चलकर बना राष्ट्रपति और बर्बाद कर दिया अपना देश
दुश्मनों के बदले अपने ही लड़ाकू विमान पर दाग दिया गोला, अब दुनिया में बन रहा है मजाक, जाने जेट पायलटों का क्या हुआ हाल?
Terrorist Khalid Raja Killed: पाकिस्तान में रहस्यमय तरीके से एक और कश्मीरी आतंकी मारा गया है। इस कश्मीरी आतंकी का नाम खालिद राजा है। एक साल के अंदर पाकिस्तान में मारा गया यह तीसरा कश्मीरी आतंकी है। इससे पहले हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी बशीर पीर उर्फ इम्तियाज आलम रावलपिंडी में मारा गया था। खालिद राजा की कराची में हत्या कर दी गई है।
खालिद राजा कश्मीर में एक आतंकवादी कमांडर रह चुका था और वर्तमान में एक स्कूल यूनियन का नेता था। बताया जा रहा है कि खालिद अभी भी कश्मीर में सक्रिय आतंकियों से जुड़ा हुआ था। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, एक अज्ञात हथियारबंद व्यक्ति ने फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स के वाइस चेयरमैन खालिद राजा की हत्या कर दी है। यह हत्या रविवार को उसके घर के बाहर की गई। पुलिस ने कहा है कि खालिद राजा की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई।
सिंध के गवर्नर ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। एक साल के अंदर पाकिस्तान में मारा गया यह तीसरा कश्मीरी आतंकी है। इस हफ्ते की शुरुआत में, पाकिस्तानी सेना के गढ़ रावलपिंडी में हिजबुल मुजाहिदीन के नेता बशीर पीर को मार गिराया गया था। इस हत्याकांड के बाद हिजबुल को बड़ा झटका लगा था। इतना ही नहीं हिज्बुल सरगना सैयद सलाउद्दीन भी बशीर पीर को दफनाने के दौरान खुलेआम देखा गया था। इस दौरान लश्कर के संस्थापक हाफिज सईद के देखे जाने की भी खबर आई थी।
बशीर का मारा जाना भारत के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारत ने हिजबुल को आतंकी संगठन घोषित कर रखा है। बशीर पीओके से आतंकियों को कश्मीर में घुसपैठ कराने में मदद करता था। बशीर मूल रूप से कश्मीर के कुपवाड़ा का रहने वाला था। वह पिछले कुछ वर्षों से रावलपिंडी में रह रहा था। इससे पहले साल 2022 में कराची में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी मारा गया था। इन हत्याओं से जहां भारत को राहत मिली है, वहीं पाकिस्तान में कयासों का बाजार गर्म है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.