Hindi News / International / Kept Pleading To Go To The Washroom The Man Told The Painful Story Of Those 40 Hours Your Soul Will Tremble After Listening To It

वॉशरूम जाने के लिए गिड़गिड़ाते रहे… शख्स ने बताई उन 40 घंटो की दर्दनाक कहानी, सुन कांप जाएगी रूह

उन्होंने कहा, हमें हथकड़ी पहने हुए ही खाना खाने के लिए कहा गया। हमने लगातार उनसे हथकड़ी खोलने के लिए कहा, हम उनसे खाना खाने के लिए हथकड़ी खोलने के लिए कहते रहे, लेकिन किसी ने हमारी नहीं सुनी।

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
India News (इंडिया न्यूज),Illegal Indian Immigrants:अमेरिका ने भारत से 104 अवैध अप्रवासियों को भारत भेज दिया है। भारत से अमेरिका गए इन 104 लोगों की कहानियां यहां उनके लौटने की कहानी जितनी ही दर्दनाक है। अमेरिका से रवाना हुआ C-17 विमान बुधवार को अमृतसर पहुंचा, लेकिन इस विमान में सवार 104 अवैध अप्रवासी भारतीयों ने अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल 40 घंटे यहीं बिताए। C-17 विमान में सवार हरविंदर सिंह ने अपनी जिंदगी के उन 40 घंटों की कहानी बताई। पूरे 40 घंटे उनके हाथों में हथकड़ी लगी रही। पैरों में जंजीरें बंधी रहीं और उनके साथ इतनी सख्ती बरती गई कि वे इन 40 घंटों के दौरान वॉशरूम जाने के लिए गिड़गिड़ाते रहे।

एक इंच भी हिलने नहीं दिया गया

इन लोगों को सिर्फ 1-2 घंटे नहीं बल्कि पूरे 40 घंटे अपनी सीट से एक इंच भी हिलने नहीं दिया गया। हरविंदर सिंह की उम्र 40 साल है और वे पंजाब के टाहली गांव के रहने वाले हैं। विमान में बैठे हरविंदर न सिर्फ उन 40 घंटों के दर्द पर आंसू बहा रहे थे बल्कि अपनी पत्नी और बच्चों को बेहतर जिंदगी देने का वादा टूटता देख वो भी टूट चुके थे। वो सबकुछ दांव पर लगाकर बेहतर जिंदगी की उम्मीद लेकर अमेरिका गए थे, लेकिन अब उनके पास कुछ भी नहीं बचा है। अमेरिका से भारत तक के सफर के बारे में हरविंदर सिंह ने बताया कि वो सफर नर्क जाने से भी बदतर था। उन्होंने बताया, इन पूरे 40 घंटों के दौरान उनकी हथकड़ी नहीं खोली गई और वो ठीक से खाना भी नहीं खा पाए।

हथकड़ी पहन खाया खाना

उन्होंने कहा, हमें हथकड़ी पहने हुए ही खाना खाने के लिए कहा गया। हमने लगातार उनसे हथकड़ी खोलने के लिए कहा, हम उनसे खाना खाने के लिए हथकड़ी खोलने के लिए कहते रहे, लेकिन किसी ने हमारी नहीं सुनी। उन्होंने कहा, उनके लिए ये सफर न सिर्फ शारीरिक रूप से कष्टदायक रहा बल्कि मानसिक रूप से भी उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक फैसले ने कई लोगों की जिंदगी को हिलाकर रख दिया। हरविंदर सिंह ने बताया कि इन 40 घंटों में वह एक पल के लिए भी अपनी आंखें बंद नहीं कर पाए, शायद उन्होंने अपने परिवार के लिए जो खूबसूरत सपने देखे थे, वे उन्हें सोने नहीं दे रहे थे। वह एक पल के लिए भी सो नहीं पाए, क्योंकि वह लगातार अपने परिवार से किए गए वादों के बारे में सोच रहे थे, लेकिन अब वे कभी पूरे नहीं हो सकते।

Video : अमेरिका में नहीं थम रहे विमान हादसे,  मिनेसोटा में घर पर गिरा छोटा प्लेन, सभी के मारे जाने की आक्षंका

Illegal Indian Immigrants

वह अमेरिका क्यों गए?

हरविंदर सिंह 8 महीने पहले डंकी रूट से अमेरिका गए थे। हरविंदर सिंह दर्दनाक कहानी बताते हैं। हरविंदर और उनकी पत्नी कुलजिंदर कौर की शादी को 13 साल हो चुके हैं। दंपति के दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी। यह परिवार मवेशियों का दूध बेचकर अपना घर चलाता था, लेकिन गुजारा करना मुश्किल हो रहा था। फिर एक रिश्तेदार के जरिए उन्हें अमेरिका जाने और बेहतर जिंदगी के सपने दिखाए गए। परिवार ने फैसला किया कि हरविंदर सिंह इस गरीबी से बाहर निकलने के लिए अमेरिका जाएंगे।

42 लाख किया खर्च

लेकिन हरविंदर सिंह के एक दूर के रिश्तेदार ने 42 लाख रुपये के बदले में डंकी रूट की बजाय 15 दिन में कानूनी तरीके से अमेरिका ले जाने की पेशकश की। 42 लाख रुपये की भारी भरकम रकम जुटाने के लिए परिवार ने अपनी एक एकड़ जमीन गिरवी रख दी और ऊंची ब्याज दरों पर पैसे लिए। पत्नी कुलजिंदर कौर ने कहा, हमारे साथ धोखा हुआ। हमसे किया गया वादा पूरा नहीं किया गया। पिछले 8 महीने से मेरे पति को कई देशों में घुमाया गया। उन्हें मोहरे की तरह एक जगह से दूसरी जगह ले जाया गया।

ट्रैवल एजेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज

ट्रैवल एजेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज हरविंदर को अमेरिका में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन वह अपने परिवार के संपर्क में रहा और वीडियो बनाकर भेजता रहा। उसने आखिरी बार 15 जनवरी को अपनी पत्नी से बात की थी। पत्नी कुलजिंदर को गांव वालों से पता चला कि हरविंदर भी उन 104 भारतीय अवैध प्रवासियों में शामिल है, जिन्हें अमेरिका से भारत भेजा जा रहा है। इसके साथ ही पत्नी ने कहा कि उसने अपने उस दूर के रिश्तेदार के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है।

प्रियंका के भाई की शादी से फैमिली ड्रामा हुआ लीक? गायब हो गईं परिणीति चोपड़ा, सामने आया बड़ा अपडेट

भैंस का मांस खाती है ये एक्ट्रेस, पति भी शराब में मिलाकर गटक जाता है ढेरों रसगुल्ले, इस अजीबोगरीब कपल के बारे में सुनकर चकरा जाएगा दिमाग

फर्जी दस्तावेजों से BSF में नौकरी पाने वाले 9 अभ्यर्थी आए रिमांड पर, घोटाले में बड़े रैकेट के शामिल होने की सम्भावना

 

 

 

 

Tags:

illegal Indian immigrants
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue