Hindi News / International / Kim Jong Increased The Concern Of America And South Korea Then Fired Two Missiles

किम जोंग ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया की बढ़ाई चिंता, फिर दागी दो मिसाइलें

North Korea Vs South Korea: उत्तर कोरिया ने एक बार फिर आज सोमवार, 27 मार्च को अपने पूर्वी तट से पानी की तरफ छोटी दूरी की दो बैलिस्टिक मिसाइल दागी हैं। जिसके चलते अमेरिका और दक्षिण कोरिया की चिंता बढ़ गई है। बार-बार किम जोंग के हथियारों के परीक्षण से लगातार डर बढ़ता ही जा रहा […]

BY: Akanksha Gupta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

North Korea Vs South Korea: उत्तर कोरिया ने एक बार फिर आज सोमवार, 27 मार्च को अपने पूर्वी तट से पानी की तरफ छोटी दूरी की दो बैलिस्टिक मिसाइल दागी हैं। जिसके चलते अमेरिका और दक्षिण कोरिया की चिंता बढ़ गई है। बार-बार किम जोंग के हथियारों के परीक्षण से लगातार डर बढ़ता ही जा रहा है। जिस कारण दक्षिण के साथ अमेरिका ने अपने सैन्य अभ्यास को बढ़ाने के लिए पड़ोसी जल में एक विमान वाहक हमले समूह को तैनात करने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ ने इसे लेकर कहा कि उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग ने वेस्टर्न इनलैंड से ये मिसाइलें दागी गई हैं। क्रॉस-कंट्री में इन मिसाइलों ने उड़ान भरी। लेकिन इसे लेकर अधिक जानकारी नहीं मिली है। वहीं जापान के तटरक्षक ने बताया कि यह माना जाता है कि ये दोनों मिसाइल जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र के बाहर जाकर गिरी थीं।

अमेरिका में सैकड़ों विदेशी छात्रों पर गिरी गाज, सब के पास आया ऐसा ईमेल, पढ़कर उड़ गए होश

North Korea Vs South Korea

इस महीने उत्तर कोरिया का 7वां मिसाइल टेस्ट 

उत्तर कोरिया का इस महीने यह 7वां मिसाइल टेस्ट था। जो कि क्षेत्र में तनाव बढ़ाने को लेकर जिम्मेदार है। दक्षिण कोरिया और अमेरिका के संयुक्त सैन्य अभ्यास को इस घटना के बाद तेज कर दिया गया है। इस साल उत्तर कोरिया ने 11 बार हुए हथियारों के लॉन्च कार्यक्रम में 20 से ज्यादा क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। उत्तर कोरिया के लॉन्च में इस महीने एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल तथा कम दूरी के हथियारों को शामिल किया गया है।

2022 में 70 से ज्यादा मिसाइलें की थीं लॉन्च

इन मिसाइलों का उद्देश्य दक्षिण कोरिया की मिसाइल रक्षा को प्रभावित करना था। उत्तर कोरिया के इन परीक्षणों में परमाणु ड्रोन भी शामिल था। उत्तर कोरिया इसे लेकर यह दावा करता है कि यह नौसेना के बंदरगाहों और जहाजों को नष्ट करने में सक्षम है। साल 2022 में उत्तर कोरिया ने 70 से ज्यादा मिसाइलों को लॉन्च किया था। जिस कारण पहले से ही उत्तर कोरिया हथियारों के परीक्षण में एक रिकॉर्ड बना चुका है।

Also Read: माफिया अतीक को प्रयागराज के नैनी जेल लेकर पहुंची यूपी पुलिस, कल होगी कोर्ट में पेशी

Also Read: यूपी निकाय चुनाव को सुप्रीम कोर्ट से मिली हरी झंडी, OBC आयोग की रिपोर्ट की स्वीकार

Tags:

AmericaInternational NewsKim JongNorth KoreaSouth Korea
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue