संबंधित खबरें
सीरिया के बाद इस मुस्लिम देश में मची तबाही, मंजर देख कांप गए मुसलमान, मौत के आकड़े जान उड़ जाएगा होश
कुवैत में पीएम मोदी को ऐसा क्या मिला जिससे दुश्मनों की उड़ी होश, 20वीं बार कर दिखाया ऐसा कारनामा..हर तरफ हो रही है चर्चा
दुनिया की सबसे महंगी करेंसी डॉलर नहीं, इस इस्लामिक देश की मुद्रा का पूरी दुनिया में बजता है डंका, वजह जान फटी रह जाएंगी आंखें
PM Modi के मजबूत नेतृत्व के सामने झुकी अमेरिका, बदलना पड़ा ये कानून, मुंह ताकते रह गए जिनपिंग-शहबाज
न अमेरिका, न यूरोप, 1 टीवी शो की वजह से रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ गई जंग, वो एक्टर जो आगे चलकर बना राष्ट्रपति और बर्बाद कर दिया अपना देश
दुश्मनों के बदले अपने ही लड़ाकू विमान पर दाग दिया गोला, अब दुनिया में बन रहा है मजाक, जाने जेट पायलटों का क्या हुआ हाल?
King Charles III (इंडिया न्यूज, लंदन): किंग चार्ल्स III सोमवार को अपनी मां और ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद पहली बार ब्रिटेन के सम्राट के रूप में संसद को संबोधित करेंगे। संसद के करीब 900 सदस्य इस दौरान वहां पर मौजूद रहेंगे। अपनी पत्नी क्वीन कंसोर्ट कैमिला के साथ 73 साल के किंग चार्ल्स III एडिनबर्ग के लिए उड़ान भरेंगे। जहां पर वह दिवंगत रानी एलिजाबेथ द्वितीय के ताबूत के पीछे एक शाही जुलूस का नेतृत्व करेंगे।
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के जीवन का जश्न मनाने के लिए एक स्पेशल सेवा के बाद 24 घंटे के लिए ताबूत को गिरजाघर में रखा दिया जाएगा। ताकि जनता क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय को श्रद्धांजलि अर्पित कर सके। किंग चार्ल्स III इस दौरान ब्रिटेन के सभी हिस्सों का दौरा भी करेंगे। जिसमें उत्तरी आयरलैंड और वेल्स का वह दौरान करेंगे।
किंग चार्ल्स-III ने इससे पहले अपने 10 सितंबर को ताजपोशी के बाद लंदन के सेंट जेम्स पैलेस में मौजूद लोगों को संबोधित किया था। उन्होंने इस दौरान कहा था कि “मैं आज आपसे बहुत दुखी मन के साथ बात कर रहा हूं। पूरी जिंदगी महारानी और मेरी प्यारी मां, मेरे तथा मेरे पूरे परिवार के लिए प्रेरणास्रोत और मिसाल रहीं। हम उनके प्यार, लगाव, मार्गदर्शन, समझ और मिसाल बनने के लिए उनके दिल से कर्जदार हैं जैसा कि कोई भी परिवार अपनी मां के लिए होता है। हमें उनके जाने पर गहरा दुख है।”
“मैं आपसे उसी आजीवन सेवा का वादा करता हूं। मैं संकल्प लेता हूं कि जीवनभर निष्ठा, सम्मान और प्यार के साथ आपकी सेवा करने की कोशिश करूंगा। नई जिम्मेदारियों के साथ मेरा जीवन भी बदल जाएगा। मैं दान और उन दूसरे कार्यों को बहुत ज्यादा समय और ऊर्जा नहीं दे सकूंगा। लेकिन, मैं जानता हूं कि ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दूसरे भरोसेमंद हाथों में जाएगी। ये मेरे परिवार के लिए भी बदलाव का समय है। मैं अपनी प्यारी पत्नी कैमिला की प्यार भरी मदद पर भरोसा करता हूं।”
इसके अलावा किंग चार्ल्स-III ने कहा कि “मेरी प्यारी मां और रानी के निधन की घोषणा करना मेरा दुखद कर्तव्य है। मुझे पता है कि हम सभी की अपूरणीय क्षति हुई है और आप इस क्षति में मेरे साथ कितनी गहरी सहानुभूति रखते हैं। मैं अपनी मां को खोने से बहुत दुखी हैं, लेकिन अपनी मां की तरह देश सेवा करता रहूंगा।” उन्होंने बताया कि ब्रिटेन में उनकी मां और ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार वाले दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
Also Read: अमेरिकी संसद भवन में मनाया जाएगा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’, कई सांसद हो सकते हैं शामिल
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.