Hindi News / International / Large Number Of Bangladeshi Hindus Gathered In Chittagong Under The Banner Of Sanatan Jagran Manch And Presented Their Demands To The Government Against The Atrocities Being Committed On Hindus In Ban

घायल शेर बन गए बांग्लादेश के हिंदू, Yunus को दिया भयंकर अल्टीमेट, ये 8 शर्तें नहीं मानी तो होगा ऐसा अंजाम

Bangladeshi Hindu: शेख हसीना के देश छोड़कर भागने के बाद सेना ने मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का मुख्य सलाहकार बनाया गया था। इसके बाद से हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहा है। लेकिन अब सनातन जागरण मंच (एसजेएम) के बैनर तले शुक्रवार को चटगांव में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी हिंदू इकट्ठा हुए और मोहम्मद यूनुस सरकार के सामने अपनी मांगों को रखा। 

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज), Bangladeshi Hindu: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद मोहम्मद यूनुस की सरकार चल रही है। हम आपको बतातें चलें कि, शेख हसीना के देश छोड़कर भागने के बाद सेना ने मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का मुख्य सलाहकार बनाया गया था। इसके बाद से हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहा है। लेकिन अब सनातन जागरण मंच (एसजेएम) के बैनर तले शुक्रवार को चटगांव में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी हिंदू इकट्ठा हुए और मोहम्मद यूनुस सरकार के सामने अपनी मांगों को रखा। 

इन मांगों को लेकर की मांग

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, बांग्लादेश के चटगांव में हजारों बांग्लादेशी हिंदू अपने अधिकार और सुरक्षा की मांगों को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन करने के लिए उतर गए। उनकी 8 मांगें हैं, जो उन्होंने सरकार के सामने रखी हैं। इन मांगों में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के मामलों में त्वरित सुनवाई करना, पीड़ितों को पर्याप्त मुआवजा और पुनर्वास देना, अल्पसंख्यक संरक्षण अधिनियम लागू करना, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय का गठन करना और हिंदू कल्याण ट्रस्टों को हिंदू फाउंडेशन में अपग्रेड करना जैसी मांगे शामिल हैं। शेख हसीना जब तक बांग्लादेश की प्रधानमंत्री थीं, तब तक हिंदुओं की काफी सुरक्षा होती रही, लेकिन जैसे ही शेख हसीना सत्ता से बेदखल हुई, हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ गया है।

अमेरिका में सैकड़ों विदेशी छात्रों पर गिरी गाज, सब के पास आया ऐसा ईमेल, पढ़कर उड़ गए होश

Bangladeshi Hindu ( बांग्लादेशी हिंदुओं ने प्रदर्शन कर सरकार के सामने रखी 8 मांगें)

धनतेरस पर नहीं खरीद सकते सोना और चांदी? तो खरीद लें ये 7 चीजें, जो हर करोड़पति भी लाता है अपने घर 

शैक्षणिक संस्थान में अल्पसंख्यकों का पूजा स्थल बनाने की मांग

इस प्रदर्शन के दौरान हिंदुओं ने सरकार के सामने अपनी मांगों को भी रखा है। इन मांगों में संपत्ति पुनर्प्राप्ति, संरक्षण अधिनियम और सौंपी गई संपत्ति के हस्तांतरण अधिनियम का सही क्रियान्वयन करने की मांग की गई है। बांग्लादेशी हिंदुओं ने सभी शैक्षणिक संस्थान में अल्पसंख्यकों के लिए पूजा स्थल बनाए जाने की मांग भी की है, साथ ही हर हॉस्टेल में प्रार्थना कक्षों का आवंटन करने की मांग भी की है। यहीं नहीं उन्होंने संस्कृत और शिफ्ट शिक्षा बोर्ड का आधुनिकीकरण करने और दुर्गा पूजा पर 5 दिन की छुट्टी की भी मांग की है। 

कब होगी आपकी मौत? अब AI बताएगा कितने दिन और कितनी सांसें हैं बाकी, जाने कैसे करेगा ये काम

बांग्लादेशी हिंदुओं ने आवाज किया बुलंद

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में मुस्लिम कट्टरपंथियों का बोलबाला बढ़ता जा रहा है। शेख हसीना से देश छोड़कर जाने के बाद हिन्दुओं पर अत्याचार की खबरों ने पूरी दुनिया के लोगों को चिंतित कर दिया था। सनातन जागरण मंच ने कहा कि, बांग्लादेश में जब भी सरकार बदलती है। हिंदुओं पर अत्याचार के मामले हर बार बढ़ जाते हैं और अब शेख हसीना इस्तीफे के बाद से ऐसी खबरें सामने आती रही हैं। अब बांग्लादेशी हिंदुओं ने आवाज उठाई और दोषियों को सजा देने की मांग के साथ सुरक्षा और अधिकारों की मांग भी की।

कीवी टीम ने 12 साल और 18 सीरीज के बाद भारत को उन्हीं की सरजमीं में टेस्ट क्रिकेट में किया परास्त, पहली बार श्रृंखला जीतने में कामयाब रही न्यूजीलैंड

Tags:

Bangladeshi hinduIndia newsIndia-Bangladesh Relationsindianewslatest newslatest news in hindiworld newsWorld News In Hindiइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue