Hindi News / International / Last Week Rescuers Pulled 78 Bodies And 246 Survivors From One Of South Africa Deepest Mines

पाताल में छुपकर बस्ती बनाए बैठे हैं ये इंसान…खाने में चबा डाला 78 रिश्तेदारों का मांस, जमीन खोदकर पहुंची आर्मी तो फटी रह गई आंखें

South Africa Gold Mine: खदान से बाहर निकले दो लोगों ने बताया कि भूख से बचने के लिए लोग अपने साथी खनिकों के शरीर के अंग खा रहे हैं।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज), South Africa Gold Mine: दक्षिण अफ्रीका में सोने की चाहत में तस्करों ने जमीन से एक किलोमीटर नीचे पूरा शहर बसा लिया था। उन्हें बाहर निकालने के लिए पुलिस ने खाना-पानी की सप्लाई बंद कर दी। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, खदान से बाहर निकले दो लोगों ने बताया कि भूख से बचने के लिए लोग अपने साथी खनिकों के शरीर के अंग खा रहे हैं। एक जीवित बचे खनिक ने बताया, ‘लोगों ने जिंदा रहने के लिए अपने साथियों के पैर, हाथ और पसलियों के टुकड़े खा लिए। हमारे पास यही एक विकल्प बचा था।’ हालांकि इस व्यक्ति ने दावा किया कि वह नरभक्षी नहीं बना, लेकिन भूख से बचने के लिए उसने तिलचट्टे भी खाए।

78 शवों और 246 जीवित लोगों को निकाला गया बाहर

पिछले सप्ताह बचावकर्मियों ने दक्षिण अफ्रीका की सबसे गहरी खदानों में से एक से 78 शव और 246 जीवित लोगों को बाहर निकाला। पुलिस और अवैध खननकर्ताओं के बीच लंबे समय से संघर्ष चल रहा है। खनिक बंद सोने की खदानों में घुस जाते हैं और बचा हुआ सोना निकालने के लिए खतरनाक काम करते हैं। अगस्त में पुलिस ने उत्तर पश्चिमी प्रांत में बफेल्सफोंटेन गोल्ड माइन से सैकड़ों अवैध खनिकों को बाहर निकालने के लिए भोजन और पानी की आपूर्ति रोक दी थी। बताया जा रहा है कि, सोने के लिए अवैध खनन आम बात है। इसके पीछे ज्यादातर संगठित और क्रूर आपराधिक गिरोह हैं। 

पाताल में छुपकर बस्ती बनाए बैठे हैं ये इंसान…खाने में चबा डाला 78 रिश्तेदारों का मांस, जमीन खोदकर पहुंची आर्मी तो फटी रह गई आंखें

South Africa Gold Mine (साऊथ अफ्रीका में सोने का खदान)

रेप केस में बड़ा एक्शन! HC ने खारिज की कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की अर्जी, बीच PC से उठा ले गई UP पुलिस

पुलिस ने क्या बताया?

पुलिस ने कहा कि हथियारबंद अपराधियों की वजह से खदान खतरनाक है, जिसकी वजह से वे अंदर नहीं जा सकते। इसी वजह से उन्होंने लोगों को भूखा रखकर बाहर निकालने की कोशिश की। स्थानीय लोगों और यूनियनों ने आरोप लगाया कि बड़ी संख्या में खनिक फंस गए थे या इतने कमजोर हो गए थे कि वे बाहर नहीं आ सके, जिसके बाद अधिकारियों ने अदालत के आदेश पर बचाव अभियान शुरू किया। बचाव के दौरान खदान से शवों को निकालने का लंबा सिलसिला चला। इसके अलावा बेहद कमजोर खनिकों की तस्वीरें आईं, जिसके कारण लोग पुलिस पर नरसंहार का आरोप लगा रहे हैं। 

अब तक 1300 से ज्यादा खनिकों को निकाला जा चुका बाहर

सरकार के सहयोगियों और ट्रेड यूनियनों ने इस घटना की जांच की मांग की है। पुलिस पर दबाव तब और बढ़ गया जब हाल ही में उन्होंने स्वीकार किया कि अवैध खनन करने वालों का एक बड़ा नेता जेम्स नियो त्शोली भ्रष्ट अधिकारियों की मदद से पुलिस हिरासत से भाग गया। अब तक 1300 से ज्यादा खनिक खदान से बाहर आ चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के खनन मंत्री ग्वेडे मंताशे ने कहा, ‘अगर लोग किसी खतरनाक जगह पर जाकर तीन महीने तक भूखे रहकर खुदकुशी कर लें तो यह सरकार की जिम्मेदारी कैसे हो सकती है?’ 

अगर सपने में मरा हुआ इंसान दिखे गुस्से में तो क्या होता है इसका संकेत? क्या जीवन में आने वाली होती है कोई मुश्किल या…?

दक्षिण अफ्रीका में 6000 खदाने हैं

दक्षिण अफ्रीका की धरती सोने, प्लैटिनम, मैंगनीज और दूसरी धातुओं से भरी पड़ी है। देश में 6000 खदानें हैं, जो अब खाली पड़ी हैं, क्योंकि उनकी क्षमता के बराबर सोना निकाला जा चुका है। देश में बड़े पैमाने पर बेरोजगारी है, जिसकी वजह से यहां के लोग इस तरह की अवैध गतिविधियों में शामिल हो जाते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, दो खनिकों ने बताया कि जुलाई 2024 में वे ऐसे ही एक खनन क्षेत्र में घुसे थे। यहां रस्सी के सहारे लोगों और खाने को गहराई में ले जाया जाता था। वहां भरपूर मात्रा में खाना, पानी, शराब और दवाइयां मौजूद थीं।

थिएटर के बाद अब OTT पर भी देखने के लिए मजबूर हो जाओगे ‘Pushpa 2’, मेकर्स ने निकाला ऐसा धांसू जुगाड़

Tags:

Gwede MantasheSouth Africa NewsWorld News In Hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT