Hindi News / International / Lebanese Pm Nawaf Salam Has Warned Of A New War After Israeli Attacks On Some Areas In Southern Lebanon

Trump रूस-यूक्रेन में रहे व्यस्थ, इधर इन दोनों देशों के बीच बज गया जंग का बिगुल, अगर हुआ युद्ध तो मचेगी खौफनाक तबाही

Lebanon Warned Israel : इजरायल की तरफ से भी जानकारी दी गई है कि आज यानी शनिवार 22 मार्च को उसकी तरफ दागे गए रॉकेट इंटरसेप्ट कर लिया है। इजरायली सेना ने बताया कि कुल 3 रॉकेट सीमा पार लेबनान के एक जिले से लॉन्च किया गया था।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Lebanon Warned Israel : जहां एक तरफ रूस-यूक्रेन युद्ध के जल्द खत्म होने की आक्षंका जताई जा रही है। तो वहीं दूसरी तरफ दुनिया में एक नए युद्ध की आहट सुनी गई है। ये युद्ध मीडिल ईस्ट में होने की खबर है। असल में गाजा पट्टी में आतंकी संगठन हमास के साथ सीजफायर टूटने के बाद अब इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में हमला किया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार (22 मार्च) को IDF ने दक्षिणी लेबनान के इलाके में आर्टिलरी और एयरस्ट्राइक की है। जिसके बाद अब लेबनान के प्रधानमंत्री नवाफ सलाम ने देश के नए युद्ध में फंसने को लेकर चेतावनी दी है। इसी वजह से नए युद्ध छिड़ने की बात कही जा रही है।

Trudeau के जाने के बाद भी नहीं सुधरा कनाडा, अब नए PM ने भारत पर लगाया गंभीर आरोप, चीन-रूस और पाकिस्तान को भी नहीं छोड़ा

Lebanon Warned Israel : लेबनान ने इजरायल को जंग की चेतावनी दी

एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्टिलरी और एयरस्ट्राइक के बाद लेबनान की ओर से एक बयान जारी किया गया है। बयान में कहा गया है कि, प्रधानमंत्री नवाफ सलाम ने देश की दक्षिणी सीमा पर एक नए मिलिट्री ऑपरेशन होने पर चेतावनी दी है। क्योंकि इस ऑपरेशन के कारण देश के एक युद्ध में फंसने का खतरा है। इससे लेबनान और लेबनानी लोगों के लिए खतरा हो सकता है।

इजरायली हमलों से लेबनान में भारी तबाही

इस मामले पर लेबनान की स्टेट न्यूज एजेंसी की तरफ से कहा गया है कि, इजरायल रक्षा बलों ने शनिवार (22 मार्च) को दक्षिणी लेबनान के 2 शहरों में आर्टिलरी फायरिंग की, वहीं, सीमा के नजदीक के 3 अन्य शहरों में इजरायली सेना ने एयरस्ट्राइक कर दी।

वहीं, इजरायल की सेना ने चेतावनी दी कि है कि वह शनिवार की सुबह में किए गए हमले का कड़ा जवाब देगी। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, लेबनानी प्रधानमंत्री नवाफ सलाम ने देश के दक्षिणी हिस्से में सैन्य कार्रवाई के फिर से शुरू होने पर चेतावनी दी है।

इजरायल ने 3 रॉकेट हमलों को इंटरसेप्ट किया

इजरायल की तरफ से भी जानकारी दी गई है कि आज यानी शनिवार 22 मार्च को उसकी तरफ दागे गए रॉकेट इंटरसेप्ट कर लिया है। इजरायली सेना ने बताया कि कुल 3 रॉकेट सीमा पार लेबनान के एक जिले से लॉन्च किया गया था।

Trump ने कर दिया बड़ा खेला, इस देश के राष्ट्रपति के अमेरिका आने पर लगाया बैन, दुनिया में मच गया हड़कंप

कंगाल पाकिस्तान में शुरू होगी Starlink, सरकार ने दी हरी झंडी, आटे-चावल को तरसने वाले लोग महंगे प्लान के लिए कहां से लाएंगे पैसे?

Tags:

IsraelLebanon
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue