India News (इंडिया न्यूज), Saudi Arabia: सऊदी अरब में पहली बार शराब की दुकान खोलने पर मिली मंजूरी इस्लाम में एल्कोहल प्रतिबंधित है, लेकिन अब सऊदी अरब भी सरकारी ठेका खुलने जा रहा है। सऊदी अरब की राजधानी रियाद में अब शराब की बिक्री शुरु की जाएगी। इसके लिए सऊदी अरब रियाद में अपना पहला एल्कोहल स्टोर यानी की शराब की दुकान खोलने की तैयारी में जूटा है। हालांकि यह स्टोर खासतौर से गैर मुस्लिम राजनयिकों के लिए ही रहेगा। आमजन इस स्टोर से शराब नहीं खरीद सकेंगे।
वहीं एक डॉक्यूमेंट के अनुसार कहा गया है कि एल्कोहल स्टोर से खरीदारी करने से पहले कस्टमर को एक मोबाइल ऐप के द्वारा पंजीकरण भी कराना होगा। यही नहीं, उन्हें सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय से भी इसकी क्लीयरेंस कोड प्राप्त करना होगा। राजनयिकों को भी शराब की खरीदारी के लिए महीने का एक कोटा निर्धारित रहेगा। उससे ज्यादा की खरीदारी नहीं कर सकेंगे।
बता दें कि, सऊदी अरब में शराब की दुकान खोलने का कदम एक ऐतिहासिक फैसला कहा जा रहा है। इस्लाम के दो सबसे ज्यादा पवित्र स्थानों की मेजबानी करने के वजह से सऊदी अरब में शराब प्रतिबंधित है। देश में शराब का बिकना तो दूर की बात है आम लोग इसका सेवन भी नहीं कर सकते हैं।
शराब की दुकान को खोलने के इस फैसले को क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के सुधार के कदमों से जोड़कर देखा जा रहा है। इसको लेकर माना जा रहा है कि इस फैसले के जरिए वे सऊदी अरब पर लगे अति रूढ़िवादी मुस्लिम देश का ठप्पा हटाना चाहते हैं। जिससे पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके और कारोबार की गति हो सके।
ये भी पढ़े-
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की ठंड…
दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…