India News (इंडिया न्यूज), Powerful Countries List:दुनिया में इस वक्त सभी देशों में खुद को शक्तिशाली घोषित करने की रेस लगी हुई है. इसी कड़ी में अमेरिका से एक रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट में दुनिया भर के देशों को कुछ प्रमुख बातों को ध्यान में रख कर रेंकिंग दी गई है. रिपोर्ट में दी गई लिस्ट में भारत का नाम भी शामिल है. जानकारी के मुताबिक पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल के प्रोफेसर डेविड रिबस्टीन और यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट के शोधकर्ताओं ने देशों को अलग-अलग रेंकिंग में बाटा है. वैसे तो आज के समय में स्थिती तेजी से बदल रही हैं. हाल के समय में कई देश तेजी विकास करते हुए आगे बड़ रहे हैं. जिसमें भारत का नाम सबसे आगे है. इस लिस्ट में रेंकिंग मार्च 2024 तक की जीडीपी के आधार पर अर्थव्यवस्था और मजबूत अंतरराष्ट्रीय गठबंधन और सैन्य शक्ति को ध्यान में रख कर दी गई है.
Powerful Countries List 2024 : शक्तिशाली देशों की सूची 2024
शक्तिशाली देशों की इस लिस्ट की बात करें तो, 27.97 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था और 34 करोड़ की जनसंख्या के साथ अमेरिका लिस्ट में टॉप पर है. इसके बाद 18.56 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था और 1.42 अरब की जनसंख्या के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं तीसरे स्थान पर रूस को रखा गया है. जोकि हैरान करने वाली बात है. रूस की अर्थव्यवस्था 1.90 ट्रिलियन डॉलर है. वहीं 14 करोड़ की आबादी है. इसके अलाव चोथे नंबर पर 4.70 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था और 83.2 मिलियन की आबादी के साथ जर्मनी को रखा गया है.
वहीं एक समय अमेरिका और भारत जैसे देशों पर हुकुमत करने वाले ग्रेट ब्रिटेन को लिस्ट में पांचवा स्थान मिला है. ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था 3.59 ट्रिलियन डॉलर की है. इसके अलावा यहां की आबादी 67.7 मिलियन की हैं. वहीं पर दक्षिण कोरिया को इस लिस्ट में छठे स्थान पर रखा गया है. दक्षिण कोरिया की जीडीपी 1.78 ट्रिलियन डॉलर की है जब की यहां की आबादी 51.7 मिलियन की है. वहीं फ्रांस को 3.18 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था और 64.7 मिलियन की आबादी के साथ सातवें स्थान पर रखा गया है.
शक्तिशाली देशों को लेकर सामने आई इस लिस्ट में भारत का भी नाम शामिल है. लिस्ट में भारत को टॉप 10 में जगह नहीं दी गई है. शक्तिशाली देशों में भारत को 12वें स्थान पर रखा गया है. भारत की जीडीपी 3.39 ट्रिलियन डॉलर की है. वहीं देश की आबादी लगभग 1.5 बिलियन है. भारत से ऊपर इस लिस्ट में जापान 4.29 ट्रिलियन जीडीपी के साथ आठवें नंबर, सऊदी अरब 1.11 ट्रिलियन की जीडीपी के साथ नौवें और संयुक्त अरब अमीरात 536.83 अरब की अर्थव्यवस्था के साथ दसवें नंबर पर रखा गया है. वहीं भारत से ऊपर 11वें नंबर पर इजराइल को रखा गया है.