इंडिया न्यूज, इस्लामाबाद :
Malala Yousafzai’s Statement : नोबेल शांति पुरस्कार हासिल कर चुकी पाकिस्तान की रहने वाली मलाला युसुफजई ने पाकिस्तान सरकार को नसीहत देते हुए कहा है कि इमरान खान को पाकिस्तानी तालिबान संगठन से किसी भी तरह की बात नहीं करनी चाहिए। आतंकवाद आखिर आतंकवाद ही होता है। वह अच्छा या बुरा नहीं हो सकता। बता दें कि पाकिस्तान सरकार का तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के कुछ समूहों के बीच बातचीत का दौर जारी है। सरकार संगठन को हथियार छोड़ मुख्यधारा में लौटने के लिए कह रही है। ऐसे में मलाला ने कहा है कि टीटीपी किसी के लिए भी सही नहीं हो सकती। क्योंकि तालिबानियों की नीतियां हमेशा से ही दमनकारी रही हैं। (Malala Yousafzai’s Statement)
Malala Yousafzai’s Statement
पाक तालिबानी महिलाओं के अधिकारों और लड़कियों की शिक्षा के खिलाफ बोलते आए हैं। युसुफजेई ने कहा कि यह वह लोग हैं जो लोगों पर आज के समय में भी अपने नियम थोपने का काम करते हैं। यही नहीं युवती ने अफगानिस्तान की स्थिति पर भी चिंता जाहिर की है। मलाला का मानना है कि किसी से भी समझौता तब किया जाता है जब सामने वाले की चिंताओं को गंभीरता से लिया जाता है, या फिर सामने वाला आपसे ज्यादा ताकतवर है। पाठकों को बता दें कि कुछ दिनों पहले ही इमरान खान ने पाक तालिबान को लेकर बयान दिया था कि हमारी बात टीटीपी से चल रही है। हम प्रयासरत हैं कि वह हथियार छोड़कर देश के कानून को मान लें (Malala Yousafzai’s Statement)
Also Read : International Saraswati Festival 3 फरवरी से कुरुक्षेत्र में
Read More : Good News For Public दिल्ली में अब सार्वजनिक रूप से मना सकेंगे छठ पर्व